अमृतसर में 4 ग्रेनेड समेत 3 युवक गिरफ्तार:इनमें सेना का बर्खास्त कमांडो शामिल, त्योहार पर हमले की थी साजिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने दशहरा की रात पाकिस्तान से भेजे गए 4 ग्रेनेड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में गुरदासपुर जिले के बटाला का रहने वाला धर्मेंद्र भी शामिल है, जो कि सेना में कमांडो रह चुका है।

धर्मेंद्र किसी मामले में चार साल तक जेल में रह चुका है और हाल ही में जमानत या पैरोल पर जेल से आया है। उक्त धरपकड़ और बरामदगी के बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे। पुलिस के आला अधिकारी आज शुक्रवार को इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

यह भी पता चला है कि पंजाब पुलिस का यह आपरेशन अमृतसर सेक्टर के सीमांत इलाके में जारी है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस को आरोपियों से ग्रेनेड के अलावा IED और हथियार बरामद होने की संभावना है।

पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि यह हथियार आगे सप्लाई किए जाने थे और दीपावली से पहले बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था। इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन बब्बर खालसा के हरविंदर रिंदा ने अपने आतंकियों को टारगेट देना था। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Comment