watch-tv

खेत में ट्रैक्टर घुसाने को लेकर 3 लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला, 2 की हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 7 दिसंबर। फाजिल्का जिले में जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी खेत मालिकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला करके 3 लोगों घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनमें में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अबोहर क्षेत्र के गांव केराखेड़ा निवासी मदन पुत्र पिरथी लाल ने बताया कि आज सुबह वह, उसका बेटा पवन और भाभी सोमा पत्नी सुभाष खेत में सरसों की बुआई कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक ने गेहूं के खेत से ट्रैक्टर निकाल लिया। जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल खराब हो गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त पड़ोसी तैश में आया और जिस जगह पर वे सरसों की बुआई कर रहे थे, उसके ऊपर से जानबूझ कर दो पहिया वाहन चला दिया। फाजिल्का जिले में जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी खेत मालिकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला करके 3 लोगों घायल कर दिया।

एक की बाजू टूटी, दूसरे के सिर में लगे टांके
इधर अस्पताल के डॉक्टर स्वपनिल ने बताया कि इस मामले कुल 6 लोग अस्पताल में भर्ती हुए है। जिनमें मदन के सिर पर गहरी चोटों के कारण करीब 15 टांके आए हैं। जबकि पवन की भी बाजू टूटी हुई है और सोमा भी मामूली रूप से घायल है। इनमें से मदन को सिटी स्कैन और पवन को एक्स-रे के लिए रेफर करना पड़ सकता है।

Leave a Comment