लुधियाना 12 जून। गांव कोट गंगू राय में तीन बदमाश खुद को सीआईए स्टॉफ दोराहा के मुलाजिम बता एक युवक को किडनैप कर अपने साथ ले गए। जिसके बाद उसे चिट्टा बेचने का आरोप लगाकर पैसों की मांग करनी शुरु कर दी। जिसके बाद डरा धमकाकर युवक के घर से 30 हजार रुपए मंगवा लिए। फिर उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। थाना कूमकलां की पुलिस ने कोट गंगू राय के सोम प्रकाश की शिकायत पर गांव जस्सोवाल के सतनाम सिंह, माछीवाड़ा साहिब के जगदीश और मनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के दौरान सतनाम सिंह और जगदीश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और चार हजार रुपए नकदी बरामद की है।
पर्चा दर्ज करने की दी धमकी
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रात को करीब साढ़े आठ बजे गांव में मौजूद था। इसी दौरान स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन युवक आए। जिन्होंने आते ही उसे जबरन कार में बैठा लिया। जिसके बाद उन्होंने खुद को सीआईए स्टॉफ दोराहा के मुलाजिम बताना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि वह चिट्टा बेचता है और वह उस पर पर्चा दर्ज करेगें। अगर पर्चे से बचने है तो पैसे दें। जिसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर से 30 हजार रुपए मंगवाए। फिर उसे रास्ते में छोड़कर भाग निकले।