watch-tv

नशे के लिए राहगीरों से स्नेचिंग व लूट करन वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, पहले भी दर्ज हैं सात पर्चे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 26 सितंबर। नशे के लिए राहगीरों से हथियारों के बल पर स्नेचिंग व लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल, एक एक्टिवा, दो मोटरसाइकिल व तीन दातर भी बरामद किए हैं। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने पुनीत नगर के मुहम्मद इबराहिम, करन सिंह उर्फ सोनू, राजवीर सिंह उर्फ शिवम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि चौकी शेरपुर के इंचार्ज एएसआई हरपाल सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी राहगीरों से हथियारों के बल पर लूट की वारदात करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

बिना नंबर प्लेट लगाए वाहनों पर करते थे वारदातें
इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने कहा कि आरोपियों के पास से बरामद हुई एक एक्टिवा और दो मोटरसाइकिलों पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। आरोपियों द्वारा बिना नंबर प्लेट लगाए वारदातें की जाती थी, ताकि कोई उन्हें ट्रेस न कर सके। वह अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातें कर चुके हैं।

पहले भी दर्ज हैं सात पर्चे

इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी अलग अलग थानों में सात मामले दर्ज है। आरोपी मुहम्मद इबराहिम पर चोरी व स्नेचिंग के पांच, करन सिंह उर्फ सोनू पर चोरी का एक और राजवीर सिंह उर्फ शिवम पर मारपीट का एक मामला दर्ज है। वह नशा करने के आदी है और कोई काम नहीं करते थे। नशे के लिए पैसे न होने के चलते आरोपियों द्वारा वारदातें की जा रही थी।

Leave a Comment