शंभू-खनौरी बॉर्डर का 3 किलोमीटर का एरिया सील, किसानों के बेड-AC टूटे, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आवाजाही शुरु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 मार्च। पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर को 13 महीने बाद खाली करा लिया गया है। शंभू बॉर्डर की एक तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दी गई है। वहीं शाम को खनौरी बॉर्डर भी खोल दिया गया। दोनों बॉर्डर से लगता तीन किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों से मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर समेत करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस द्वारा बुधवार रात से वीरवार सुबह होने तक दोनों बॉर्ड पर लगे मंच और किसानों के टेंट उखाड़ दिए है। वहीं शंभू बॉर्डर पर सुबह किसानों की झोपड़ियों को हटा दिया गया। इस दौरान किसानों के एसी और बेड टूट गए। सड़क पर मलबे के ढेर लग गए।

सीमेंट की बैरिकेडिंग हटाने में लगी टीमें

वहीं हरियाणा और पंजाब की तरफ से किसानों को रोकने के लिए लगाई गई सीमेंट की बैरिकेडिंग और मिट्टी से भरे कंटेनर हटाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए हाइड्रा, JCB और पोकलेन जैसी मशीनें लगाई गई है। वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमारे मोबाइल जब्त कर लिए। कुछ किसानों ने सिलेंडर और सामान चोरी होने के आरोप लगाए। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुछ सामान हमने भी कब्जे में लिया है। किसान आकर हमसे ले सकते हैं।

जींद में 600 पुलिसकर्मी तैनात

जींद जिले की सीमा से लगते पंजाब खनौरी-दातासिंहवाला बॉर्डर को रात 11 बजे खाली करवा दिया गया। यहां धरने पर बैठे 300 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बॉर्डर के पंजाब की तरफ तीन हजार से ज्यादा पुलिस बल तो वहीं जींद की तरफ 600 पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किया गया है। बॉर्डर पर पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें ऊपर से ऑर्डर मिले हैं। आज और कल पुलिस खनौरी बॉर्डर पर तैनात रहेगी। किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

फिरोजपुर हाईवे जाम करने जा रहे किसान हिरासत में लिए

शंभू बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा लिए एक्शन के विरोध में वीरवार को फाजिल्का में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर से जुडे़ किसान फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर थेहकलंदर टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे जाम करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 किसानों को हिरासत में ले लिया। बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने न सिर्फ स्थिति पर काबू पाया।

कई किसान पहले ही लिए जा चुके हिरासत में

बता दें कि, किसान यूनियन के नेताओं को पहले ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है। गांव पक्का चिश्ती से भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर की इकाई के सदस्य सुरिंदर कुमार ने बताया कि आज रोड जाम करने के लिए वह एकत्र हुए थे। जिसमें गांव के इकाइयों के अध्यक्ष और मेंबर मौजूद थे। जिन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया।

Leave a Comment