स्पोर्ट्स कारोबारी से फिरौती मांगने वाले 3 गिरफतार,आतंकी लंडा व पाकिस्तान से भी था लिंक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /10 जून: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरेके के तीन साथियों को गिरफतार किया है। तीनों आरोपी लांडा के जबरन वसूली नेटवर्क, पाकिस्तान से आने वाले हथियारों, ड्रग्स और अन्य अपराधों की देखरेख करते थे। इन पर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। जल्द ही पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। आरोपियों ने बीते दिन लैदर कॉम्प्लेक्स में कोहली स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में गोली चलाकर फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद थाना बस्ती बावा खेल में पुलिस ने केस दर्ज किया था। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, भूपिंदर सिंह उर्फ बंटी और जगरूप सिंह उर्फ जोपा के रूप में की है। आरोपियों ने भोगपुर से वारदात में इस्तेमाल किया गया बाइक लूटा था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिसमें पुखता हो गया है कि उक्त आरोपी फोन पर लांडा से ही बात करते थे। आरोपी गुरप्रीत सिंह ने माना कि वह स्कूल छोडऩे के बाद से गैंगस्टर यादविंदर सिंह उर्फ यादा और आतंकी लखबीर लांडा के लिंक में आ गया था। सभी के साथ मिलकर आरोपियों ने तरनतारन में डकैती और रंगदारी की कई वारदातों को अंजाम दिया। गुरप्रीत पहले भी पुलिस को चार मामलों में लंबित था। वहीं, भुपिंदर पर पहले से 23 मामले दर्ज हैं। वह 7 साल की सजा काटने के बाद 2024 में जेल से रिहा हुआ था। स्वपन शर्मा ने कहा कि तीसरे आरोपी जगरूप सिंह का अपने चाचा के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था, जिसके कारण एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में वह यादविंदर सिंह और लखबीर सिंह के साथ जुड़ गया और एक अलग पहचान में रह रहा था। क्योंकि उसके खिलाफ आठ मामले लंबित थे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तीनों के कनाडा में छिपे आतंकी लखबीर लांडा से लिंक मिले हैं। तीनों आरोपी संगठित अपराध और जबरन वसूली का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। सभी तथ्यों की जांच के बाद जालंधर पुलिस ने ट्रैप बिछाया था। डीजीपी यादव ने बताया कि गिरफतार लोगों को विदेशी हैंडलरों ने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य को खत्म करने का काम सौंपा था। आरोपियों ने कई बार पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की खेप भी मंगवाई थी। जालंधर सिटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज कर लिया है।
—————-

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी