मिनी किंग के जैन को पहला पिनैकल ऑफ़ एक्सीलेंस 2025 अवार्ड का सम्मान
लुधियाना 20 मई : लुधियाना रेडीमेट गारमेंट्स मैन्युफैक्टरर्स एसोसिएशन (LRGMA ) द्वारा स्मर गारमेंट्स की प्रवियु हेतु ६वी प्रदर्शनी 3 से 5 अगस्त को पीएयू ग्राउंड में होगा। जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागियों को 31 मई तक संस्था के पास अपनी राशि जमा करवानी होगी उसके बाद खाली ऑप्शन के लिए नए प्रतिभागियों के आवेदन एक्सेप्ट किए जाएंगे। यह जानकारी संस्था प्रधान संदीप बहल ने सांझी की। सोमवार देर रात स्थानीय होटल में मीटिंग दौरान पधादिकारियों और प्रतिभागियों की उपस्थिति में 6 वीं LRGMA प्रदर्शनी की औपचारिक घोषणा की गई। चेयरमैन दर्शन गाबा , सन्नी दुआ ,हन्नी दुआ , सौरभ अग्रवाल , गुरप्रीत केपी, अमनदीप गुडू इत्यादि के साथ आगामी LRGMA प्रदर्शनी के लेकर महत्वपूर्ण घोषणाए की गई। जिसमें संस्था द्वारा इंडस्ट्री के सीनियरस को सम्मान देने के लिए शुरू किए गए वार्षिक अवार्ड के तहत अशोक जैन मिनी किंग को पहला पिनैकल ऑफ़ एक्सीलेंस 2025 का सम्मान दिया गया जिसे केडी निटवियर के नवीन गुप्ता , राजिंदर छाबडा ओट्टाया वही युवा एन्टेर्प्रेरणयोरशिप को प्रोत्साहित करने के लिए युवा फोरम के गठन की भी घोषणा की गई। प्रधान बहल ने स्टाल बनाने में आयोजकों की गाइडलाइंस फॉलो ना करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की चेतावनी दी ।