watch-tv

25 हजार में बिक रही 2500 वाली टिकट, कई युवकों को टिकटों के नाम पर लगा चूना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/13 दिसंंबर: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में होने वाले लाइव कन्सर्ट की 2500 वाली सिल्वर टिकट भी 20 से 25 हजार रुपये में बिक रही है। हालांकि टिकट बुक करने वाली ऑनलाइन बुक माई शो एप पर कोई टिकट बुक नहीं हो रही है। इसके बावजूद धड़ल्ले से शो की सिल्वर, गोल्ड व फैनपिट की टिकट, पास ब्लैक में चार गुणा से भी रेट में बिक रहे हैं। उधर, कुछ युवाओं के साथ 2499 वाली सिल्वर टिकट ब्लैक में 12 हजार रुपये में खरीदने को लेकर ठगी का मामला भी सामने आया है। दरअसल दिलजीत दोसांझ द्वारा देशभर के अलग-अलग राज्यों में दिल ल्यूमिनाटी टूर के नाम से लाइव कन्सर्ट आयोजित किए जा रहे हैं। करीब डेढ़ महीने पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में भी कार्यक्रम को लेकर मेला ग्राउंड की बुकिंग करवाई गई थी। एक महीने पहले दिलजीत के कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन बुक माई शो एप पर टिकट बुकिंग शुरू हुई थी। लेकिन घंटों नहीं बल्कि चंद मिनटों में ही इस शो की 25 हजार से अधिक टिकटें बिक गई थी। हालात यह है कि मौजूदा समय में कोई ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो रही है। लेकिन टिकटों की ब्लैक करने वाले दलालों ने दो चार नहीं बल्कि सैकड़ों की तादाद में एक साथ सिल्वर से लेकर फैनपिट एरिया तक की टिकटें खरीद ली।
आयोजकों ने 2500 से एक लाख रुपये तक बेची टिकटें
बुक माई शो व अन्य प्लेटफार्म पर आयोजकों की ओर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की गई थी। आयोजकों की ओर से सिल्वर टिकट 2500 से पांच हजार रुपये में बेची गई थी जबकि गोल्ड टिकट 7500 से 12 हजार और फैन पिट 15 हजार से 25 हजार रुपये में बेची गई। इसके अलावा वीआईपी लांच की टिकटें 50 हजार से एक लाख रुपये में बेची गई। इस कार्यक्रम में चार प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है जिसमें वीआईपी के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा स्टेज के बिलकुल सामने फैनपिट लांच, उसके बाद गोल्ड और सबसे आखिर में सिल्वर लांच बनाया गया है।
दलाल की एक की लांच की टिकट को अलग-अलग रेट में बेच रहे
आयोजकों की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन टिकटों की खरीद बंद होने के बाद अब दलालों ने अपनी पहले से काफी संखया में खरीदी हुई टिकटों की दलाली शुरू कर दी है। फेसबुक के जरिए युवाओं को व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ा जा रहा है जहां टिकटों की दलाली हो रही है। सिल्वर की टिकटें 30 से 50 हजार रुपये में दलाल बेच रहे थे जबकि वीआइर्पी और फैनपिट लांच की सारी टिकटें आउट ऑफ स्टॉक बताई गई। इस सबंधी पुलिस को भी शिकायत की गई है।
———–

Leave a Comment