Listen to this article
लुटेरे-बदमाश बने हुए हैं शासन-प्रशासन के लिए चुनौती
हरियाणा, 6 अप्रैल। सूबे के पंचकूला जिले के पिंजौर क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात कर डाली। उन्होंने मल्ला रोड स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से करीब 25 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली।
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 2 बजे से 3 बजे के बीच की बता रहे हैं। वारदात के दौरान दो-तीन चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर कोई तरल पदार्थ छिड़क दिया, जिससे रिकॉर्डिंग बंद हो गई। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटा और कैश बॉक्स से पैसे निकाल लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश में जुट गई।
————