Listen to this article
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 17 फरवरी। लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 307 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआईए स्टाफ के एएसआई मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संदीप सिंह सन्नी पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी मछाना, संगत मंडी, बठिंडा हेरोइन की तस्करी का धंधा करता है। जो आज तस्करी करने के लिए बठिंडा से गांव माणूके की दाना मंडी में मौजूद है। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 307 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (काटा) और 11 पारदर्शी लिफाफे बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हठूर थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है।