24 वर्षीय रणदीप सिंह की कंबोड़िया मुल्क मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  23 Feb : गांव शेखपुरा कलां से विदेश गए 24 वर्षीय रणदीप सिंह की कंबोड़िया मुल्क मौत हो गई। रणदीप आठ महीने पहले विदेश रवाना हुआ था। 25 लाख रु खर्च कर यूएसए पहुंचने की बजाय वियतनाम व उसके बाद कंबोड़िया देश में जाकर फंस गया। परिवार ने एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब गरीब परिवार को रणदीप के शव भारत लाए जाने का इंतजार है।

 

जानकारी मुताबिक 58 वर्षीय बलविंदर सिंह व उसकी पत्नी ज्ञान कौर दिहाड़ीदार हैं। पुलिस को पहले 20 फरवरी को रणदीप की ओर से शिकायत दी गई कि वह आठ महीने से कंबोडिया में फंसा हुआ है। एजेंट उसका मौसा विक्रम वासी बब्याल, जिला अंबाला है। उसे न आगे भेजा जा रहा है, न वापिस भेजा जा रहा है। एजेंट ने उसका पासपोर्ट भी जब्त किया हुआ है और बीमार चल रहे रणदीप का ठीक से ईलाज नहीं किया जा रहा है। परिवार ने पुलिस में अंबाला के एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई और पैसे वापिस दिलाने की मांग की है। बड़े भाई रवि ने बताया कि रणदीप को कनाड़ा होते हुए यूएसए पहुंचना था परंतु एजेंट उसे कनाड़ा तक भी नहीं पहुंचा पाया। परिवार को आर्थिक सहारा लगाना तो एकतरफ, रणदीप कोई पैसा नहीं भेज सका। उसके कूल्हे पर बालतोड़ जैसा कुछ हो गया है जिसकी इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल गई। वह कह रहा था कि वह विदेश में रहना न हीं चाहता। शुक्रवार को ही उसे बीस हजार रु ऑनलाइन भी भेजे थे परंतु शनिवार तड़के उसकी मौत की खबर आ गई। उसे जीते जी नहीं बचा सके, अब तो बॉडी का ही इंतजार है।

Leave a Comment