डंकी रुट से यूएसए के लिए निकले 24 वर्षीय रणदीप की कंबोडिया में मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  19 March : डंकी रुट से यूएसए के लिए निकले 24 वर्षीय रणदीप की आठ महीने बाद कंबोडिया देश में बीमारीवश मौत होने के एक महीने बाद उसकी बॉडी बीती रात भारत पहुंचाई गई। इंडस अस्पताल की मॉर्चरी में रखने के बाद बुधवार सुबह उसकी बॉडी का गांव शेखपुर कलां में बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। संस्कार से पहले ताबूत खोल दस्ताने व मास्क पहनाकर बॉडी को देखा जा सका। बड़े भाई रवि ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान भाजपा के संजीव खन्ना, मनप्रीत बनी संधू और एमएलए कुलजीत रंधावा भी मौजूद रहे।

नजदीकी गांव शेखपुरा कलां के एक बेहद गरीब मां–बाप ने लाखों रु खर्च कर 24 वर्षीय रणदीप को यूएसए के लिए भेजा था परंतु जहां बेटा खो दिया, वहीं परिवार पूरी तरह कर्ज में डूब गया है। रणदीप की 20 फरवरी को तड़के कंबोड़िया में मौत हो गई थी। उसके भाई रवि का आरोप कि परिवार ने एजेंट विक्रम को करीब 25 लाख रु अदा किया गया है। डेराबस्सी पुलिस इस मामले में रिश्तेदार एजेंट मौसा विक्रम सिंह वसी गांव बब्याल और दिल्ली के एक मेन एजेंट मोहम्मद उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Leave a Comment