जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर 200 सिलेंडर 2 घंटे तक फटे, LPG ट्रक में केमिकल टैंकर घुसा; 5 गाड़ियां जलीं, एक मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

8 अक्टूबर — जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा सामने आया है. इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. यह हादसा दूदू क्षेत्र में मौजमाबाद के पास हुआ. यहां एलपीजी गैस सिलेंडर की टंकियों से भरा एक ट्रक हाईवे के किनारे स्थित महादेव ढाबे पर खड़ा था. तभी एक तेज रफ्तार टैंकर आया और गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के दौरान उठी चिंगारी से ट्रक और टैंकर दोनों में आग लग गई. टक्कर मारने वाले टैंकर में केमिकल भरा हुआ था. आग की चपेट में आने से 6-7 अन्य वाहन भी जल गए. ट्रक में गैस सिलेंडर की टंकियां भरी होने से एक-एक कर सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. आग ने भयंकर रूप ले लिया. विस्फोट होते गैस सिलेंडर हवा में उछल कर दूर गिरते हुए नजर आए. आग पर काबू पाने में करीब दो से ढाई घंटे का वक्त लगा. आग बुझने के बाद का नजारा भी हैरान करने वाला था. लोहे का ट्रक आग में मोम की तरह पिघल चुका था. टैंकर में दो व्यक्ति बताए जा रहे थे. हादसे के तुरंत बाद एक व्यक्ति बाहर निकल गया जबकि दूसरा टैंकर की केबिन में ही फंस गया. जब दोनों वाहनों में आग लगी तो वह व्यक्ति भी जिंदा जल गया. इस अग्निकांड के दौरान चार लोग भी झुलस गए जिन्हें देर रात को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे के बाद एनएच-48 पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पुलिस ने आसपास के मार्गों से वाहनों को मोड़ दिया है ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई बाधा न आए. जयपुर-एनएच-48 पर यह हादसा रात में हुआ, जिसमें गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग और धमाकों ने इलाके में डर और हड़कंप मचा दिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा राहत कार्य जारी है, और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.