watch-tv

आरोपियों के 2 नए फुटेज आए सामने, हमलावर मॉल, घर के बाहर और लाइट पॉइंट से जाते दिखे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ दो क्लब में बम ब्लास्ट होने का मामला

चंडीगढ़ 27 नवंबर। चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस चंडीगढ़ से मोहाली होकर पटियाला रोड पर टोल प्लाजा तक पहुंची। इस बीच पुलिस के हाथ 2 सीसीटीवी फुटेज लगी। बाइक सवार बदमाश मॉल, घर के बाहर और आयशर लाइट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दोनों ही जगह आरोपी स्पीड में बाइक पर निकलते हुए दिख रहे हैं। मोहाली में जाकर वे गायब हो गए। इसके बाद वह किसी भी सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आए। हालांकि, पुलिस लगातार मोहाली और आसपास के कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। क्राइम ब्रांच इस मामले में क्लब संचालकों और क्लब बाउंसरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस भी इस मामले को एक्सटॉर्शन से जोड़कर देख रही है, क्योंकि कई क्लब मालिकों को रंगदारी की कॉल आ चुकी हैं। इस मामले में भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से आई पोस्ट में कहा गया है कि प्रोटेक्शन मनी न देने के कारण हमला कराया है।

पुलिस को जांच में अब तक क्या मिला
चंडीगढ़ की ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट सेल और थानों की पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीमें चंडीगढ़ लाइट पॉइंट और चौराहों के कैमरे खंगालते हुए मोहाली स्थित एयरपोर्ट रोड पर आयशर लाइट पॉइंट पर पहुंची। यहां तक आरोपी कैमरे में दिखाई दिए। आयशर लाइट पॉइंट के पास एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपी देखे गए। बाइक सवार तेज से निकल रहे हैं। वहां से दोनों मोहाली एयरपोर्ट चौक की तरफ भाग गए। आरोपियों ने हेलमेट पहना हुआ था और शॉल ओढ़कर शरीर ढका हुआ था। घटना के बाद आरोपी कहीं नहीं रुके। जिसके चलते पुलिस उनकी बाइक का नंबर नोट नहीं कर पाई।

पहले से शहर के जानकार थे आरोपी
दूसरा बड़ा कारण यह भी रहा कि उस समय अंधेरा था। पुलिस का मानना है कि पूरी प्लानिंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्हें पहले ही शहर में घुसने और भागने के रास्तों की जानकारी थी। एयरपोर्ट रोड के आसपास कई गांव हैं। पुलिस ने एयरपोर्ट रोड होते हुए पटियाला रोड पर आने वाले टोल प्लाजा के भी सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन पुलिस को कोई लीड नहीं मिली। पुलिस को आशंका है कि आरोपी या तो एयरपोर्ट चौक से राइट होकर लांडरा रोड की तरफ फरार हुए हैं या फिर आसपास के गांव में घुस गए हैं।

Leave a Comment