आरोपियों के 2 नए फुटेज आए सामने, हमलावर मॉल, घर के बाहर और लाइट पॉइंट से जाते दिखे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ दो क्लब में बम ब्लास्ट होने का मामला

चंडीगढ़ 27 नवंबर। चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस चंडीगढ़ से मोहाली होकर पटियाला रोड पर टोल प्लाजा तक पहुंची। इस बीच पुलिस के हाथ 2 सीसीटीवी फुटेज लगी। बाइक सवार बदमाश मॉल, घर के बाहर और आयशर लाइट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दोनों ही जगह आरोपी स्पीड में बाइक पर निकलते हुए दिख रहे हैं। मोहाली में जाकर वे गायब हो गए। इसके बाद वह किसी भी सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आए। हालांकि, पुलिस लगातार मोहाली और आसपास के कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। क्राइम ब्रांच इस मामले में क्लब संचालकों और क्लब बाउंसरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस भी इस मामले को एक्सटॉर्शन से जोड़कर देख रही है, क्योंकि कई क्लब मालिकों को रंगदारी की कॉल आ चुकी हैं। इस मामले में भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से आई पोस्ट में कहा गया है कि प्रोटेक्शन मनी न देने के कारण हमला कराया है।

पुलिस को जांच में अब तक क्या मिला
चंडीगढ़ की ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट सेल और थानों की पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीमें चंडीगढ़ लाइट पॉइंट और चौराहों के कैमरे खंगालते हुए मोहाली स्थित एयरपोर्ट रोड पर आयशर लाइट पॉइंट पर पहुंची। यहां तक आरोपी कैमरे में दिखाई दिए। आयशर लाइट पॉइंट के पास एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपी देखे गए। बाइक सवार तेज से निकल रहे हैं। वहां से दोनों मोहाली एयरपोर्ट चौक की तरफ भाग गए। आरोपियों ने हेलमेट पहना हुआ था और शॉल ओढ़कर शरीर ढका हुआ था। घटना के बाद आरोपी कहीं नहीं रुके। जिसके चलते पुलिस उनकी बाइक का नंबर नोट नहीं कर पाई।

पहले से शहर के जानकार थे आरोपी
दूसरा बड़ा कारण यह भी रहा कि उस समय अंधेरा था। पुलिस का मानना है कि पूरी प्लानिंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्हें पहले ही शहर में घुसने और भागने के रास्तों की जानकारी थी। एयरपोर्ट रोड के आसपास कई गांव हैं। पुलिस ने एयरपोर्ट रोड होते हुए पटियाला रोड पर आने वाले टोल प्लाजा के भी सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन पुलिस को कोई लीड नहीं मिली। पुलिस को आशंका है कि आरोपी या तो एयरपोर्ट चौक से राइट होकर लांडरा रोड की तरफ फरार हुए हैं या फिर आसपास के गांव में घुस गए हैं।

वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग ‘पंजाब वृक्ष संरक्षण अधिनियम, 2025’ का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में हरित आवरण को बनाए रखने, पारिस्थितिक संतुलन सुनिश्चित करने और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अधिनियम बनाया जा रहा है मानव जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाले सूखे, मृत और खतरनाक पेड़ों को चरणबद्ध तरीके से काटा जा रहा है पौधारोपण का लक्ष्य पार हुआ, 90 लाख पौधे रोपे गए, जबकि मूल रूप से 80.5 लाख पौधे लगाने की योजना थी

अब पंजाब में लोग 112 डायल करके साइबर धोखाधड़ी और राजमार्ग आपात स्थिति की सूचना दे सकते हैं पंजाब पुलिस ने एनएचएआई 1033 हाईवे हेल्पलाइन और साइबर हेल्पलाइन 1930 को डायल 112 के साथ एकीकृत किया नए एकीकरण पहले से ही तेज़ प्रतिक्रिया समय और बेहतर दक्षता प्रदान कर रहे हैं: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला — 257 ईआरवी और 144 एसएसएफ वाहन पूरे पंजाब में तैनात किए गए हैं ताकि जमीनी स्तर पर त्वरित हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जा सके

पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी के आदेश दिए: मुंडियां मुश्किल वक्त में मान सरकार लोगों के साथ खड़ी है: कैबिनेट मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों से जनता को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये जारी हरदीप सिंह मुंडियां ने सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत कार्यों की समीक्षा की

वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग ‘पंजाब वृक्ष संरक्षण अधिनियम, 2025’ का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में हरित आवरण को बनाए रखने, पारिस्थितिक संतुलन सुनिश्चित करने और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अधिनियम बनाया जा रहा है मानव जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाले सूखे, मृत और खतरनाक पेड़ों को चरणबद्ध तरीके से काटा जा रहा है पौधारोपण का लक्ष्य पार हुआ, 90 लाख पौधे रोपे गए, जबकि मूल रूप से 80.5 लाख पौधे लगाने की योजना थी

अब पंजाब में लोग 112 डायल करके साइबर धोखाधड़ी और राजमार्ग आपात स्थिति की सूचना दे सकते हैं पंजाब पुलिस ने एनएचएआई 1033 हाईवे हेल्पलाइन और साइबर हेल्पलाइन 1930 को डायल 112 के साथ एकीकृत किया नए एकीकरण पहले से ही तेज़ प्रतिक्रिया समय और बेहतर दक्षता प्रदान कर रहे हैं: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला — 257 ईआरवी और 144 एसएसएफ वाहन पूरे पंजाब में तैनात किए गए हैं ताकि जमीनी स्तर पर त्वरित हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जा सके

पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी के आदेश दिए: मुंडियां मुश्किल वक्त में मान सरकार लोगों के साथ खड़ी है: कैबिनेट मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों से जनता को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये जारी हरदीप सिंह मुंडियां ने सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत कार्यों की समीक्षा की