लक्की पटियाल के 2 गुर्गे मुंबई से गिरफ्तार, पोजेवाल मर्डर केस में शामिल, अमेरिका बैठे कन्नू से कनेक्शन

लक्की पटियाल के 2 गुर्गे मुंबई से गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 24 अगस्त। पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मुंबई से खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर लक्की पटियाल के दो ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण रोर्माजारा और जसकरनदीप सिंह उर्फ कालू के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हाल ही में एसबीएस नगर के पोजेवाल कस्बे में एक व्यक्ति की हत्या की थी।

अमेरिका में बैठे कन्नू से सीधा कनेक्शन

जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों आरोपियों ने यह हत्या अमेरिका में बैठे अपराधी जसकरण कन्नू के इशारे पर की। पुलिस के मुताबिक हाल की दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि जसकरण कन्नू पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लक्की पटियाल का करीबी सहयोगी है।पुलिस ने इस मामले में पोजेवाल नवांशहर थाने में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।