watch-tv

काले झंडे दिखाने लगे 1984 के दंगा पीड़ितों ने रास्ते में तो कांग्रेसी उम्मीदवार वड़िंग के रोड शो में पड़ा खलल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विरोध में महिलाएं रहीं शामिल, पुरुष पुलिस मुलाजिम ने रोका
रोड शो के चलते रुट डायवर्ट, जाम लगने से राहगीर रहे परेशान

लुधियाना 2 मई। यहां कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के रोड शो के दौरान 1984 के दंगा पीड़ितों ने काले झंडे दिखाकर रोष मुजाहिरा किया। जब वड़िंग का काफिला आरती चौक से गुजरा तो काफी तादाद में दंगा पीड़ित काले झंडे व कपड़े लहराते हुए अचानक सड़क के बीच आ गए। पुलिस को भी शायद इसकी भनक नहीं थी, लिहाजा अफरातफरी के माहौल में पुरुष पुलिस मुलाजिम ही महिला प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलते नजर आए।
रोष मुजाहिरे के दौरान दंगा पीड़ितों ने खूनी पंजा हाय-हाय जैसे नारे लगा कांग्रेस उम्मीदवार का विरोध किया। उनकी अगुवाई कर रहे दलजीत सिंह ने रोष जताते इलजाम लगाया कि 1984 में सिख विरोधी दंगे कराने वाली कांग्रेस ही थी। लिहाजा कांग्रेस को वोट डालने वाले पंजाब और पंजाबियत के विरोधी साबित होंगे।
इसके पहले जब रोड-शो सीएमसी अस्पताल के पास संकरे रास्ते से गुजरा तो वहां लंबा जाम लग गया। उसी दौरान स्कूलों की छुट्टी होने और अस्पतालों को जाने वाले काफी लोग परेशान नजर आए। पुलिस ने कई जगह रुट डायवर्ट करने के लिए अपने सरकारी वाहनों को आड़े-तिरछे खड़े कर बैरिकेडिंग का काम किया। कुल मिलाकर स्टेट हाइवे पर काफिला पहुंचने से पहले तक जाम की स्थिति बनी रही।


Leave a Comment