watch-tv

19 उम्मीदवार नहीं लड़ सकेगें लुधियाना निगम चुनाव, बीजेपी-शिअद और कांग्रेस के कैंडिडेट शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 दिसंबर। लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों और आजाद उम्मदीवारों द्वारा नॉमिनेशन फाइल किया गया था। लेकिन लुधियाना निगम चुनाव लड़ने के चाहवान 19 नेताओं के नॉमिनेशन में कमी होने के चलते उन्हें रद्द कर दिया गया है। इलेक्शन कमिशन की और से देर रात जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जिसके अनुसार कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं। इन उम्मीदवारों में भाजपा के 4, शिअद के 3 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार शामिल है। वहीं शनिवार को नॉमिनेशन वापस लेने का आखिरी तारीख है। अब चुनावी मैदान में कुल 663 उम्मीदवार हैं।

इन वॉर्डों के उम्मीदवारों के रद्द हुए नॉमिनेशन
रद्द किए गए उम्मीदवारों में भाजपा के वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 32, वार्ड नंबर 45, वार्ड नंबर 85 के उम्मीदवार शामिल हैं। शिअद के वार्ड नंबर 12, 17 और 24 के उम्मीदवारों के नामांकन भी रद्द किए गए हैं। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस उम्मीदवार अनमोल दत्त का नामांकन भी कागजात में कमियां पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया, जबकि अनमोल दत्त के भाई ने कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, जो सही पाया गया।

Leave a Comment