पंजाब 19 अक्टूबर। फरीदकोट जिला पुलिस ने सूचना के आधार स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम को साथ लेकर शनिवार रात स्थानीय गुरू तेग बहादुर नगर में एक घर मे चलाई जा रही मिठाई फैक्ट्री में छापा मारकर वहां से करीब साढ़े 18 क्विंटल संदिग्ध मिलावटी मिठाई की खेप बरामद की है। इन मिठाइयों में 115.5 किलो मिल्क केक, 180 किलो खोया बर्फी और 16 क्विंटल सोन पापड़ी शामिल है जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए खरड़ लैब में भेज दिए हैं और मिठाइयों को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में दिवाली के चलते फरीदकोट पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है।
भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई मिली
स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीमों के साथ मिलकर मिलावटखोरों और घटिया मिठाइयां व दूध से बने उत्पाद बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में एसपी हेडक्वार्टर मनविंदर बीर सिंह व डीएसपी तरलोचन सिंह की निगरानी में थाना सिटी फरीदकोट पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने संयुक्त रूप से गुरु तेग बहादुर नगर, फरीदकोट में एक मिठाई बनाने की जगह पर दबिश देकर भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई और अन्य सामग्री बरामद की है। साथ ही यहां से बीकानेरी लिखे सोन पापड़ी के खाली डिब्बे भी बरामद किए है और आशंका जताई जा रही है कि यहां पर बीकानेरी सोन पापड़ी की पैंकिग तैयार की जा रही थी।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई-फूड सेफ्टी अफसर
इस मामले में फूड सेफ्टी ऑफिसर हरविंदर सिंह ने बताया कि यह फैक्ट्री नरेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही है। हालांकि उसने फूड सेफ्टी एक्ट के तहत लाईसेंस लिया हुआ है पर उसके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के मापदंडों की पालना नहीं की जा रही है। पुलिस की सूचना के आधार पर उनकी टीम ने यहां पर मिठाई सील कर सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब भेज दिए है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था न होने पर सेक्शन 56 फूड सेफ्टी एक्ट के तहत उनका चालान भी किया गया है।
—