17 वर्षीय नाबालिग सुसाइड मामले परिवार ने किया संस्कार करने से माना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

परिवारिक मैंबर स्कूल प्रिंसिपल व साइबर क्राइम के एएसआई के खिलाफ केस दर्ज करने पर अड़े

 

जीरकपुर  24 March  : 17 वर्षीय नाबालिग सुसाइड मामले में पुलिस ने दूसरे दिन भी केस दर्ज नहीं किया। जिसके चलते परिवारिक मैंबरों ने मृतक देह का संस्कार करने से मना कर दिया है और परिवार द्वारा मांग की जा रही है के स्कूल प्रिंसिपल व साइबर क्राइम के एएसआई के खिलाफ केस दर्ज करने पर अड़े हुए हैं। जीरकपुर पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सोमवार को पर्चा दर्ज करने का अस्वाशन दिया था। लेकिन सोमवार को भी पर्चा दर्ज ना होने के चलते परिवार ने संस्कार करने से मना कर दिया है। जबकि परिवार मृतक देह को श्मशान घाट तक लेकर आए थे। लेकिन पुलिस से कोई ठोस कार्रवाई ना होने के चलते वह शाम करीब 6 बजे मृतक देह को घर वापिस ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मनप्रीत खुद जीरकपुर थाने पहुंचे हुए थे। जीरकपुर पुलिस असमंजस में फसी हुई है के मामले कैसे व किसके खिलाफ दर्ज किया जाए। हालंकि मृतक युवक के दोस्त भी थाने में मौजूद है और अपना बयान दर्ज करवा चुके है।

बॉक्स

 

मृतक नबालिग मौलिक वर्मा के संस्कार में परिवार के साथ सेंकड़े लोग इकठे हुए थे। लेकिन शाम को मृतक देह को घर वापिस ले जाया गया। थाने में इकठे हुए लोग व परिवारिक मैंबर स्कूल प्रिसिंपल व एएसआई के खिलाफ केस दर्ज करने पर अड़े हुए हैं। शाम करीब साढ़े 6 बजे जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की तो घबाराई मृतक मौलिक मां चक्कर खा कर गिर गई। जिसके बाद मामला थोड़ा गर्म हुआ तो पुलिस ने मामले को शांत करवाया और उच्च अधिकारियों से बात कर मामले में केस दर्ज करने का अस्वाशन देकर मामले को शांत करवाया। शाम सवा सात बजे पुलिस बच्चों का बयान दुबारा से दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।

Leave a Comment