ट्राली ट्रक की टक्कर में 15 लोग घायल,कई गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/12 जुलाई: जिला मुक्तसर में बीती रात करीब 12 बजे ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक के बीच टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली सीधी खड़ी हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 15 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जखमी हुए है।
जानकारी के अनुसार, बाघा पुराना के नजदीक पीर निगाहे से एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कुछ लोग श्रद्धालु वापस अपने गांव लौट रहे थे कि रास्ते में मुक्तसर से कोटकपूरा जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली में करीब पंद्रह लोग सवार थे। जिनमें से 9 घायलों का उपचार मुक्तसर के अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रुप से घायल छह लोगों को फरीदकोट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली सीधी खड़ी हो गई। इस घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों राहगीरों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रुप से घायल जरनैल सिंह (10) , गुरमीत सिंह (40), सोमा रानी (50) परमजीत (34), प्रीतम सिंह (60), शिंदरपाल कौर (36) शामिल है। बता दें कि उक्त सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर माथा टेकने के लिए मुक्तसर के गांव रोडावाली से बाघा पुराना के नजदीक पीर निगाहे गए थे।
—————