चंडीगढ़, 27 अगस्त:
एसएएस नगर (मोहाली) स्थित महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (एमआरएसएएफपीआई) ने एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए, दिसंबर 2025 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए अब तक का सर्वोच्च चयन प्राप्त किया है। इसके पंद्रह कैडेटों ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए)-155 और तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस)-54 पाठ्यक्रमों के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का साक्षात्कार उत्तीर्ण किया है। वर्तमान में, ये युवा अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण से गुजर रहे हैं और मेरिट सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी भी कुछ कैडेट ऐसे हैं जिन्हें टीईएस-54 के लिए एसएसबी में भाग लेना है।
एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैडेट और प्रशिक्षु हैं: गुरकीरत सिंह, परमदीप सिंह, अपारदीप सिंह साहनी, अभय प्रताप सिंह ढिल्लों, विश्वरूप सिंह ग्रेवाल, अगमजीत सिंह विर्क, रेहान यादव, हेमंत शर्मा, भास्कर जैन, सुखप्रीत सिंह, निमित अमर, शौर्य वर्धन और आकाश सिंह कुशवाहा। कैडेट गुरनूर सिंह ने टीईएस कोर्स के लिए एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि प्रिंस दुबे ने एनडीए और टीईएस दोनों कोर्स के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पंजाब के रोज़गार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने सफल कैडेट्स को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आदर्श अधिकारी बनने के लिए पूरी लगन से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सफलता पंजाब राज्य के लिए गौरव की बात होगी।
एमआरएसएएफपीआई के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने सफल कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान सशस्त्र बलों के लिए प्रमुख फीडर संस्थान बनने के लिए प्रतिबद्ध है और यह उपलब्धि इसके अथक प्रयासों का प्रमाण है।