Listen to this article
शिव कौड़ा
फगवाड़ा/लुधियाना 01 March : माता चिंतपूर्णी कमेटी की और से मां के आशीर्वाद से 141 वी बस यात्रा माता नैना देवी और आनंदपुर साहिब के लिए 28.2.2025 को रवाना हुई पूजा अर्चना मोहनलाल अरोड़ा ने की और कन्या पूजन के बाद रमन कुमार कौड़ा की अध्यक्षता में बस को रवाना किया और भगवती मां का गुणगान किया हमारे साथ विनोद कुमार गुलाटी सुरेंद्र कुमार गुलाटी, शीशपाल गोयल संदीप तुली, नंदकिशोर उप्पल ,विपिन चोपड़ा, सुनील सोनी मणि ,पारस कौड़ा सतपाल आदि उपस्थित थे व महामाई का गुणगान किया गया इस मौक़े पर मुख्य रूप से देवा श्रीमती निर्मला प्रभाकर और श्रीमती गीता मलिक उपस्थित थे