शिव कौड़ा
फगवाड़ा, 30 मार्च : श्रीमान 108 संत बाबा बूटा सिंह जी मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब (रजि.) द्वारा गांव मेहेरु में 131वां वार्षिक छिंज मेला आयोजित किया गया पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक पी.आर. सौंधी की देखरेख में आयोजित इस छिंज मेले में देश-विदेश के नामी पहलवानों ने जोर आजमाइश की पटका कुश्ती मुकाबला कालवा गुज्जर बारां और सद्दा होशियारपुर के बीच हुआ। जिसमें कालवा गुज्जर बर्न विजेता रहा। विजेता पहलवान को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मनवीर कोहारी ने नीरज बाबा दीपा अखाड़ा को हराया। पहलवान पीयूष पंडोरी ने परमिंदर फगवाड़ा को हराया। सिद्धार्थ पटियाला ने सुरिंदर फगवाड़ा को तथा वंश पटियाला ने हैदर होशियारपुर को हराया। इसी प्रकार, लाडी बहरोवाल ने प्रकाश बर्न, जस्सा फगवाड़ा ने अली धलेता, गुरा फगवाड़ा ने टायसन बहरोवाल, सुखराज कोहली ने भगत धलेता, सलीम धलेता ने प्रिंस बर्न, सोनू पी.ए.पी. तुषार धलेता को शानदार मुकाबले में हराया। विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लब के संरक्षक मनिंदर सिंह, सरपंच सुखविंदर सिंह, पंचायत सदस्य बलविंदर सिंह और बीबी बलजिंदर कौर माहेरू ने बताया कि इस छिंज मेले में अमेरिका और कनाडा के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध अखाड़ों से पहलवान पहुंचे हैं। उन्होंने सभी समर्थकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वार्षिक छिंज मेले की शुरुआत श्रीमान 108 संत बाबा बूटा सिंह ने भारत की आजादी से बहुत पहले वर्ष 1906 में की थी। पंजाब के विभाजन से पहले वर्तमान पाकिस्तान सहित विदेशों से भी पहलवान अपनी ताकत आजमाने यहां आते थे। इस अवसर पर कुलदीप सिंह मान यूएसए, सुखविंदर कौर यूएसए, गुदावर सिंह यूएसए, अमरीक सिंह अंतरराष्ट्रीय पहलवान, रविंदर नाथ कोच, पहलवान सुभाष मलिक, साजन राजपूत कोच, इंस्पेक्टर अमनदीप सौंधी, पहलवान गुरदेव सिंह, मैटीरियल पहलवान कोहली, मक्खन हकीमपुर, रीत प्रीत पाल सिंह प्रेस सचिव पंजाब कुश्ती एसोसिएशन आदि उपस्थित थे।
फोटो:-