मोहाली 14 मई। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने बुधवार दोपहर 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें 91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट 2 फीसदी कम रहा है। लड़कियों का रिजल्ट 94.32 फीसदी रहा तो लड़कों का 88.08 फीसदी रहा। 17,844 छात्रों को कंपार्टमेंट आई। वहीं 5,950 छात्र फेल हुए। इसके अलावा 88 स्टूडेंट्स के परिणाम रोके गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र का पास प्रतिशत 91.20 प्रतिशत रहा, जबकि शहरी क्षेत्र में यह 90.74 प्रतिशत रहा। तीनों टॉपर लड़कियां हैं। बरनाला की हरसीरत कौर ने 500 में से 500 नंबर लेकर टॉप किया है। हरसीरत बरनाला के सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर की छात्रा हैं। उनके पिता बरनाला में ही सरकारी स्कूल में टीचर हैं। फिरोजपुर के कस्सोआना की मनवीर कौर ने 500 में से 498 अंक (99.6 प्रतिशत) हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान पाया है। वह एसएस मेमोरियल सीनियर पब्लिक स्कूल कस्सोआणा की छात्रा हैं। मानसा के श्री तारा चंद विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीखी की छात्रा अर्श ने 500 में 498 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है। इस साल कुल 2,65,388 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
सख्ती की वजह से कम रहा रिजल्ट
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने कहा कि इस बार पिछले साल से दो प्रतिशत रिजल्ट कम है। क्योंकि इस बार शिक्षा विभाग ने थोड़ी सख्ती बढ़ाई थी। आगे भी ऐसे की सख्ती जारी रहेगी, जिससे क्वालिटी ऑफ एजुकेशन अच्छी हो। इससे बच्चों को फायदा मिलेगा। मेरिट में कुल 26 बच्चे हैं, जिनके साथ उनके गेम्स के मार्कस भी एड किए गए हैं।