कांवड़ संघ के 5वें शिविर में 103 युवाओं ने किया खूनदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 2 March : हर हर महादेव कांवड़ सभा, रजि. 7770 द्वारा डेराबस्सी बस स्टैंड के समीप जैन स्कूल मार्केट के बाहर पांचवा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 103 युवा स्वयंसेवियों ने खूनदान किया। इसमें हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा और नगर प्रधान नरेश उपनेजा ने विशेष तौर पर हाजिरी लगाई। उनके अलावा पूर्व एमएलए एनके शर्मा और गलोबल स्कूल के चेयरमैन गुरदीप चाहल भी विशेष तौर पर शामिल हुए और रक्तदानियों की हौसला अफजाई की। कांवड़ सभा की ओर से प्रधान रोहित गुप्ता व पंकज जस्सी ने बताया कि जीएमसीएच, चंडीगढ़ से आई डॉक्टर्स की टीम ने ये रक्त युनिट एकत्रित किए। खूनदान करने वालों को रिफ्रेशमेंट के अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस मौके हरप्रीत सिंह टिंकू, तरुण जैन, शुभम अत्री, रंजू सैनी, गगन भल्ला, जतिन बग्गा, सिद्धार्थ जैन, दीपक , संदीप सैनी, गुरप्रीत सैनी, विमल जैन और संजू प्रजापति भी मौजूद थे।

 

फोटो सहित : जैन स्कूल मार्केट में लगाए गए रक्तदान शिविर का दृश्य।

Leave a Comment