मंदिर की सफाई के दौरान मिले 102 कारतूस, हड़कंप मचने पर जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

9 सितम्बर -थाना कुलगड़ी पुलिस ने गांव बस्ती झाल वाली में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर की साफ-सफाई के दौरान लवारिस पड़े मिले 102 राउंड के मामलें में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ गांव के मौजूदा सरपंच के बयान पर असलाह एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना कुलगड़ी के एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता कारज सिंह मौजूदा सरपंच पुत्र जगसीर सिंह निवासी बस्ती झाल वाली ने बताया कि उनके गांव में भगवान वाल्मीकि जी का मंदिर है और वहां कोई पुजारी या पाठी नहीं है व मंदिर पिछले करीब 1 साल से बंद पड़ा है, जिसकी हालत काफी खस्ता है।
कारज सिंह ने बताया कि गांव वासियों ने अब मंदिर की रिपेयर का काम शुरु किया है और रोज की तरह जब मिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे तो मंदिर के दक्षिण नुक्कर में काफी इंटें व पत्थर पड़े थे, जिन्हें जब मजदूर हटा रहे थे तो उसमें से एक लिफाफा मिला, जिसमें से पुराने व जंग लगे हुए 102 रौंड मिले हैं, जोकि अज्ञात व्यक्ति की तरफ से वहां छुपाकर रखे गए थे।
मामले की जांच कर रहे निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

सूक्ष्म सिंचाई भूजल संरक्षण और आलू उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण: बरिंदर कुमार गोयल मोहाली में आलू की खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्नत और पुनर्निर्मित सभागार का उद्घाटन निविदाओं की समय पर मंजूरी के लिए ई-अनुमोदन पोर्टल का शुभारंभ मान सरकार ने 100 प्रतिशत सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई