सोनीपत में शराब के ठेके पर 1 लाख 25 हज़ार लूट की वारदात 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 24 April: सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के राठधाना स्थित शराब की दुकान पर लूट की वारदात सामने आई है। दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के सेल्समैन से गाली-गलौज व मारपीट की, फिर फायरिंग कर दहशत फैला दी और दुकान से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद एफएसएल टीम ने सैंपल एकत्र किए और घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान पर काम करने वाले पीड़ित सेल्समैन राजपुर निवासी जितेंद्र ने सेक्टर-27 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि वह और उसका साथी उत्तर प्रदेश निवासी सुरजीत सिंह दुकान पर शराब बेच रहे थे। रात करीब 8:45 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार उनकी दुकान के सामने रुकी, जिसमें से दो युवक उतरे। उस समय दुकान के अंदर सिर्फ वे दोनों ही मौजूद थे शिकायत के अनुसार, कार से उतरते ही दोनों बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उन्हें थप्पड़-मुक्के मारे। उनमें से एक बदमाश, जिसके बड़े बाल थे, के हाथ में सफेद रंग की पिस्टल थी। उन्होंने डर फैलाने की नीयत से ठेके के अंदर फायर कर दिया, जिससे गोली बोतलों की रैक में जा लगी। इस घटना से दोनों सेल्समैन बुरी तरह घबरा गए।इसके बाद, बदमाशों ने ठेके के गल्ले से शराब बिक्री के करीब 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने सुरजीत सिंह का मोबाइल फोन भी छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद, दोनों बदमाश अपनी कार में बैठकर मेरठ की तरफ भाग गए

जीतेन्द्र ने 112 पे शिकयत की मोक्के पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और मामले में हुई घटना की जांच शुरू कर दी है

Leave a Comment