watch-tv

फर्जी सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिवशंकर शाक्य

लखनऊ पथ 15 june  : पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों व ठगी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में व कार्यवाहक प्रभारी थाना निघासन आदित्य कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. दिनेश कुमार उर्फ बाबा पुत्र गेंदूलाल निवासी ग्राम सेमरापुरवा मजरा मिर्जागंज थाना निघासन जनपद खीरी 2. विनोद कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम जम्हौरा थाना पढुआ जनपद खीरी 3. राजेश सिंह पुत्र राम अचल निवासी प्रतापगढ़ मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी को ग्राम बस्तीपुरवा स्थित आम के बाग से हिरासत पुलिस में लिया गया है। जामा तलाशी से प्रतिरुपित सोने की ईट, 08 लाख रुपये व एक अदद मोटर साइकिल प्लेटिना न0 UP 31BW 3411 की बरामदगी हुई है। अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण के विरूध पंजीकृत अभियोग विवरण

मुअसं 175/2024 धारा 406, 411, 420 भादंवि बनाम 1. दिनेश कुमार उर्फ बाबा पुत्र गेंदूलाल नि ग्राम सेमरापुरवा मजरा मिर्जागंज थाना निघासन जनपद खीरी 2. विनोद कुमार पुत्र मनोहर लाल नि. ग्राम जम्हौरा थाना पढुआ जनपद खीरी 3. राजेश सिंह पुत्र राम अचल नि प्रतापगढ़ मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरीअभियुक्तगण से बरामदगी विवरण प्रतिरुपित सोने की ईंट, 08 लाख रुपये व एक अदद मोटर साइकिल प्लेटिना रजि नं. UP 31BW 3411 कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 राजेन्द्र कुमार तिवारी थाना निघासन, का दिनेश कुमार थाना निघासन,का0 राजकुमार यादव थाना निघासन

Leave a Comment