डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। सितंबर तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों के साथ कंपनी को मिले 2,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर ने शेयर को मजबूती दी। आज शेयर 6.92% चढ़कर 1,622.90 रुपये पर बंद हुआ। यह 1,601 रुपये पर खुला था और तेजी के दौरान 1,628.80 रुपये तक पहुंच गया।
ब्रोकरेज हाउस का अनुमान: 32% तक बढ़ सकता है शेयर
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, BDL का शेयर एक साल में 32% तक बढ़त दिखा सकता है। उनके अनुमान के मुताबिक, कंपनी की आमदनी, EBITDA और मुनाफा वित्तीय वर्ष 2025 से 2028 तक क्रमशः 35%, 64% और 51% की सालाना दर से बढ़ सकता है।
खरीदें’ की रेटिंग बरकरार
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी ‘खरीदें’ की सिफारिश जारी रखते हुए शेयर के लक्ष्य भाव को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है। इसी तरह चॉइस ब्रोकिंग ने भी ‘खरीदें’ की राय देते हुए लक्ष्य भाव 1,965 रुपये तय किया है।
मजबूत प्रदर्शन और सप्लाई चेन में सुधार
सप्लाई चेन बाधाओं में कमी आने के बाद कंपनी ने उत्पादन की रफ्तार बढ़ाई, जिससे तिमाही नतीजों में मजबूती दिखी। हालांकि प्रोजेक्ट्स के मिश्रण के कारण फिलहाल मार्जिन पर दबाव बना हुआ है।
मिसाइलों का बड़ा ऑर्डर मिला
BDL ने गुरुवार को ‘इनवार’ एंटी-टैंक मिसाइलों के 2,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की घोषणा की। विश्लेषकों का मानना है कि यह आपातकालीन खरीद कंपनी के भविष्य के विकास को मजबूत आधार देगी।
ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि कंपनी के पास ऑर्डरों की मजबूत पाइपलाइन है और उत्पादन बढ़ने के साथ मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों की राय उनके निजी विचार हैं। यह किसी प्रकार की निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।)





