हेडिंग —
हे ईश्वर तेरी माया, कहीं धूप कहीं छाया ! जैसे लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हालात
लुधियाना/यूटर्न/10 मई। लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में भी आए दिन नए कार्य देखने को मिलते रहते हैं। ऐसे ही ट्रस्ट का एक और नया मामला सामने आया है। जिसमें पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग ने लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में एसई (सुपरवीजनिंग इंजीनियर) के तौर पर राकेश गर्ग को नियुक्त कर दिया है। हालांकि उन्हें अभी लुधियाना का एडिशनल चार्ज दिया गया है। जबकि राकेश गर्ग के पास पहले ही जालंधर व अमृतसर का एडिशनल चार्ज है। उनकी जगह पर पहले लुधियाना में तैनात सतभूषण सचदेवा को एसई की पोस्ट से गटा दिया गया है। जबकि उनकी किसी दूसरी तरह तैनाती भी नहीं की गई। जिसे देख यह कहावत सही बैठती है कि हे ईश्वर तेरी माया, कहीं धूप कहीं छाया। एक अधिकारी के पास एक भी चार्ज नहीं है और एक अधिकारी को तीन जिलों का चार्ज दे रखा है।
क्या एक अधिकारी तीन जिलों का संभाल सकेगा कार्य
एक तरफ तो पंजाब सरकार की और से डवेलपमेंट करने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ एक अधिकारी को तीन जिलों का चार्ज देकर आखिर कैसे डवेलपमेंट हो सकती है। वहीं वहां पर तैनात पहले अधिकारी यानि कि सतभूषण सचदेवा को अगले आदेशों तक ट्रस्ट के ऑफिस में हाजरी लगवाने के आदेश भी दिए गए हैं।
कई अफसरों पर मेहरबान सरकार
वहीं लोगों में चर्चा है कि पंजाब सरकार द्वारा कई अफसरों को तो एकदम साइड़ लाइन कर दिया जा रहा है। जबकि कुछ अफसरों पर पूरी तरह से मेहरबानी की जा रही है। जिसके चलते उन्हें एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन जिलों का चार्ज दिया जा रहा है।