हेल्थ-अलर्ट ! हरियाणा में कोरोना के दो नए मरीज मिले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तीन कोरोना संक्रमित मरीज गत दिवस मिले थे

हरियाणा, 23 मई। राज्य में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। गुरुग्राम में लगातार दूसरे दिन तीसरा मरीज मिला। 45 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

जानकारी के मुताबिक इसके अलावा यमुनानगर में भी 50 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह मोहाली के समागम में शामिल होने गई थी। यहां बता दें कि इससे पहले कल वीरवार को गुरुग्राम में 2 और फरीदाबाद में कोरोना का एक केस मिला था। इसके बाद अब प्रदेश में 48 घंटे के भीतर कोरोना के 5 मरीज मिल चुके हैं। जिसके चलते सेहत विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

रोहतक स्थित पीजीआई में कोरोना मरीजों के लिए 10 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग और टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि किसी भी मरीज की अभी तक इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने के साथ मास्क पहनने के कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें।

————-

Leave a Comment