हरियाणा : सीजफायर के बाद हालात सुधरे, 16 मई से हिसार एयरपोर्ट भी शुरू हो जाएगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब और राजस्थान के बीच चलने वाली 6 ट्रेनें भी कर दीं बहाल, डायवर्ट ट्रेनें भी पुराने रुट पर चलेंगी

हरियाणा, 11 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच अघोषित-जंग के दौरान राज्य में भी हालात बिगड़ने लगे थे। अब सीजफायर के बाद जनजीवन तेजी से पटरी पर आने लगा है।

जानकारी के मुताबिक 16 मई से हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। एलायंस एयर ने अयोध्या जाने वाली फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरु कर दी है। बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों में हुए तनाव के बाद हिसार एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था।

उधर, हरियाणा से होकर पंजाब और राजस्थान जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया था। हालांकि सीजफायर के बाद 6 ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं। इनमें ट्रेन संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा, ट्रेन संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, ट्रेन संख्या 14732 बठिंडा-दिल्ली, ट्रेन संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला, ट्रेन संख्या 54636 लुधियाना-हिसार और ट्रेन संख्या 54635 हिसार-लुधियाना शामिल हैं।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक नवीन कुमार ने शनिवार रात कहा था कि ये ट्रेनें रूटीन की तरह संचालित होंगी। जिन ट्रेनों को रद, शॉर्ट टर्मिनेट, डायवर्ट किया गया था, उनसे जुड़ा आदेश भी रद कर दिया गया है। सभी ट्रेनें नियमित रूप से अपने तय गंतव्य तक पहुंचेंगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समालखा के साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में की शिरकत एमएसएमई से ही आत्मनिर्भर अभियान को मिलेगी गति, युवा उद्यमी ही लिख सकते हैं विकसित भारत–विकसित हरियाणा की कहानी : नायब सिंह सैनी रोजगार उपलब्ध करवाने में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समालखा के साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में की शिरकत एमएसएमई से ही आत्मनिर्भर अभियान को मिलेगी गति, युवा उद्यमी ही लिख सकते हैं विकसित भारत–विकसित हरियाणा की कहानी : नायब सिंह सैनी रोजगार उपलब्ध करवाने में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

लुधियाना के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बाढ़ राहत के लिए 31.53 लाख रुपये दान किए • शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान के लिए ईएम बैंस को चेक भेंट किए • शिक्षकों का यह कार्य कक्षा की दीवारों से परे समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है: हरजोत सिंह बैंस