हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी सूबे में बनाएगी पहली विश्व स्तरीय सिख यूनिवर्सिटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कमेटी के प्रधान झींडा का बड़ा ऐलान, जींद में हाईवे के साथ लगती जमीन यूनिवर्सिटी के लिए चुनी

हरियाणा, 31 मई। सूबे में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी विश्व स्तरीय सिख यूनिवर्सिटी बनवाएगी। जिसकी तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं।

कमेटी के नव-नियुक्त प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने अपने कार्यकाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सिख यूनिवर्सिटी के लिए जींद जिले में हाईवे के किनारे 750 एकड़ जमीन चयनित की गई है। कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख मिशन कार्यालय में मीडिया से बातचीत में झींडा ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित जाएगी। हालांकि नाम को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संस्थान को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटीज के मॉडल का स्टडी की जाएगी। यह यूनिवर्सिटी केवल शिक्षा का केंद्र नहीं होगी, बल्कि सिख धर्म, अध्यात्म, पर्यावरण संरक्षण और संतुलित जीवन शैली को भी बढ़ावा देगी। संस्थान की रूपरेखा तैयार करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर्स और शिक्षाविदों से भी बातचीत चल रही है, 6 जून को उनसे विस्तृत चर्चा होगी। यूनिवर्सिटी पर लगभग एक हजार करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। यह पूरा प्रोजेक्ट संगत के सहयोग से तैयार किया जाएगा।

कमेटी ने स्पष्ट किया है कि सरकार से किसी तरह का बजट नहीं लिया जाएगा। हालांकि परमिशन और कागजी प्रक्रिया के लिए सहयोग जरूरी रहेगा। कमेटी छोटे बच्चों को सिख इतिहास से जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाएगी। उनका मानना है कि बचपन में पड़ी शिक्षाओं का प्रभाव जीवन भर रहता है। इसके अलावा कैथल के चीका के 12वीं क्लास के टॉपर की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्चा कमेटी उठाएगी।

———-

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी