हरियाणा में बदमाश ने खुद पर गोली चलाई, गुरुग्राम में मर्डर कर भागा था, पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर घेरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरखी दादरी 14 मई। हरियाणा के जिले चरखी दादरी में बुधवार को पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है, जो हाथ में लोडेड पिस्टल लेकर मर्डर करने की फिराक में घूम रहा था। उसने एक स्कूल में जाकर पानी मांगते हुए स्टाफ से कहा था- मुझे एक मर्डर करना है। पुलिस के अनुसार, बदमाश पर पहले से ही गुरुग्राम में समोसे को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज है, इसलिए उसे रेलवे ट्रैक पर घेर लिया गया। वहां उसने फायरिंग की और खुद के सिर में गोली मारने का नाटक किया। हालांकि, पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। आरोपी की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है। वह झज्जर के इस्लामपुर का रहने वाला है। उससे 2 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद हुए हैं। हालांकि, वह दादरी में क्यों आया, इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस उससे मामले से पूछताछ कर रही है।

निजी स्कूल में पहुंचा था आरोपी

चरखी दादरी GRP चौकी के इंचार्ज SI कृष्ण कुमार ने बताया है कि बुधवार की सुबह आरोपी पंकज कुमार चरखी दादरी रेलवे स्टेशन के पास एक निजी स्कूल में पहुंचा। यहां उसने पीने के लिए पानी मांगा। पानी मिलने पर उसने स्टाफ से कहा कि उसे एक मर्डर करना है। इतना कहकर वह वहां से निकल गया।

ट्रैक पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की

लोगों के अनुसार, आरोपी नशे में लग रहा था। उसके पास 2 पिस्टल थीं। स्कूल से निकलकर वह ढाणी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वहां उसने ट्रैक पर खड़े होकर दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग शुरू कर दी। यह घटना स्टेशन पर मौजूद GRP ने देखी तो फौरन पुलिस को सूचना दी।

Leave a Comment