हरियाणा में दूसरी बार सैनी सरकार, करप्शन पर तेज हो गए वार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खाकी पर बड़ा दाग : कत्ल केस में रिश्वत लेने का आरोपी करनाल का सीआईएम इंचार्ज, हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

——

मर्डर केस से बचाने को 37 लाख रिश्वत ली, केस दर्ज होते ही दोनों आरोपी फरार

हरियाणा, 18 अप्रैल। लगातार दूसरी बार हरियाणा में सैनी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब करनाल में एसपी ने सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। इन दोनों ने महिला की हत्या के केस में आरोपियों का नाम निकलवाने के बदले 37 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप था। यह रकम किसी बिचौलिए के पास भेजी थी।

जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत किसी ने एसपी को कर दी। जिसके बाद डीएसपी से इसकी जांच कराई गई। एसपी गंगाराम पूनिया ने केस दर्ज कराने के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया। अब चर्चा है कि सैनी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो-टॉलरेंस नीति अपना रही है। जिसके चलते सरकारी महकमों में हड़कंप मचा है।

————

 

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं