watch-tv

हरियाणा : मंत्री विज का फरमान, सरकारी बस स्टैंड में ले जानी ही होगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंत्री की चेतावनी, बाहर खड़ी की तो पुलिस थाने लाएगी, एएसआई को किया सस्पेंड

अंबाला 19 जनवरी। हरियाणा में अब रोडवेज की बसों को सरकारी स्टैंड के अंदर जाना जरूरी कर दिया गया है। ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।
रविवार को अंबाला में विज में यह फरमान जारी करते कहा कि मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड के निरीक्षण और सभी बसों को स्टैंड के अंदर लेकर जाने के निर्देश दिए हैं। जहां भी बाइपास या हाईवे बने हुए हैं, ड्राइवर बस को वहां से निकालकर ना लेकर जाएं। बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए। इसके अलावा, मैंने पुलिस को भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसको उठाकर थाने ले जाओ।’
यहां काबिलेजिक्र है कि 10 जनवरी को अनिल विज ने कैथल में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एएसआई सुखेदव सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। अब विभाग ने उसको को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पिछले दिनों कैथल में बस की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इस पर परिवार ने प्राइवेट स्कूल पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। आरोप है कि इस मामले में सुखदेव सिंह ने कार्रवाई नहीं की थी। बच्चे के परिवार के लोगों ने कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में विज के सामने कार्रवाई ना होने का मुद्दा उठाया था।
अनिल विज ने कहा कि जितना अंबेडकर जी की विचारधारा को कांग्रेस ने आहत किया है, उतना किसी ने नहीं किया। बाबा साहिब के बनाए संविधान को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द को जोड़कर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया, जबकि बाबा साहब ने यह शब्द नहीं लिखे थे।
विज ने कहा कि आप सुप्रीमो केजरीवाल के प्रति लोगों में गुस्सा है, लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए। हरियाणा में आप और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि कुछ ना कुछ वजह तो रही होगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी।
———–

Leave a Comment