हरियाणा : दूसरी बार सूबे में बीजेपी सरकार बनाने कामयाब रहे सीएम सैनी के लापरवाह अफसरों के खिलाफ तेवर तीखे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम विंडो की शिकायत में लापरवाही, रेवेन्यू अफसर को नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

चंडीगढ़, 22 मई। हरियाणा में फिर बीजेपी सरकार बनवाकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अफसरशाही के प्रति सख्त तेवर अपना रहे हैं। इसीलिए सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने हरियाणा जन संवाद, सीएम विंडो और एसएमजीटी पर प्राप्त शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने पर कड़ा एक्शन लिया। उन्होंने राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को नाखुश पत्र यानि डिस्पलेजर नोट जारी करने के आदेश दिए।

इसके अलावा, राजस्व विभाग के एसएमजीटी के नोडल अधिकारी को लंबित शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने पर जल्द स्पष्टीकरण देने को कहा है। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यालय व जिला स्तर पर बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित हैं। जिला स्तर पर प्रभावी निगरानी व समीक्षा नहीं हो रही। डॉ. साकेत कुमार ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग की एक अलग समीक्षा बैठक शीघ्र ही की जाए, जिसमें लंबित मामलों की समीक्षा हो।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता लंबित 745 मामलों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही जिलों से प्राप्त शिकायतों का समय पर समाधान करने के लिए सिंचाई विभाग के अंबाला व यमुनानगर सर्किल के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ध्येय है कि जनता को हर हाल में तय समयावधि में सभी सुविधाएं मिले, इसमें किसी स्तर पर भी किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए।

————

Leave a Comment