हरियाणा : गोरक्षकों ने सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन किया, पुलिस मुलाजिम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैनी सरकार की करप्शन को लेकर जीरो-टॉलरेंस नीति से पुलिस भी अलर्ट, एसआई और पुलिस मुलाजिम सस्पेंड

पानीपत, 7 जून। यहां हरियाणा और यूपी के बॉर्डर वाले नाके से पहले पुलिस मुलाजिम कथित तौर पर भैंसों से लदे ट्रक-कैंटर चालकों से रिश्वत लेते हैं। शाम ढलते ही पुलिस मुलाजिम वसूली शुरू कर देते हैं। गोरक्षकों ने रिश्त लेने के स्टिंग बना वीडियो वायरल कर दिया। जिसमें नगीना हाईवे पर तामशाबाद टोल के नजदीक डायल 112 पर तैनात पुलिस मुलाजिमल रिश्वत ले रहे थे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक भूपेंदर सिंह ने वीडियो सामने आने पर डायल-112 के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हीरालाल और एचकेआरएम के तहत भर्ती चालक हीरालाल को निलंबित कर दिया। इसके साथ दोनों की विभागीय जांच भी शुरू कर दी। गोरक्षकों के मुताबिक हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भैंसों व अन्य पशुओं से भरे ट्रक व कैंटरों के चालकों से पुलिसकर्मी वसूली करते हैं। वे अधिकारियों को कई बार शिकायत दे चुके हैं, लेकिन हर बार सबूत मांगा गया। अब ईद पर गोरक्षक गोवंश की तस्करी रोकने को वे मुस्तैद थे। उन्होंने गाड़ियों को रुकवाया तो उनमें भैंस मिली। कैंटर चालकों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कहा कि पैसे नहीं दोगे तो भैंस को गाय बनाने में ज्यादा देर नहीं लेगी।

डीएसपी हैडक्वार्टर सतीश वत्स के मुताबिक पुलिस कर्मियों का वीडियो आया है। इसमें सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह को निलंबित कर लाइन में भेज दिया है। एचकेआरएम के तहत नियुक्त हीरालाल को बर्खास्त कर दिया है। मामले की जांच जारी है, आगे भी सबूत मिलने पर कार्रवाई होगी।

———–

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया