आरोप, सिख गुरुओं पर एआई से वीडियो बनाया, जर्मनी में बैठे यूट्यूबर राठी ने कहा-फॉलोअर्स कहेंगे तो हटाऊंगा
नई दिल्ली, 19 मई। हरियाणा के मूल निवासी चर्चित यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा सिख गुरुओं पर बनाए वीडियो पर बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई। राठी ने ‘बंदा सिंह बहादुर की कथा’ वाले इस वीडियो में सिख गुरुओं, शहीद योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से एनिमेशन बनाकर चलाया। साथ ही बंदा सिंह बहादुर को रॉबिन-हुड भी बताया।
जानकारी के मुताबिक राठी के इस वीडियो पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एतराज जताया। कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सिखों को अपना इतिहास जानने के लिए ध्रुव राठी की एआई आधारित वीडियो की कोई आवश्यकता नहीं है। जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और बाबा बंदा सिंह बहादुर से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश किए।
वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ध्रुव राठी के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। डीएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, राठी ने सिख इतिहास और भावनाओं का अपमान किया है। उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का के दर्ज किया जाए।
दूसरी तरफ, विवाद बढ़ने पर राठी ने वीडियो जारी कर कहा,
सिख कम्युनिटी के लोगों का कहना है कि वीडियो में गुरुओं को एनिमेशन में दिखाना गलत है। लोग सोशल मीडिया पर मुझे राय दे सकते हैं। इसके बाद मैं वीडियो डिलीट करूंगा या दूसरा एक्शन लूंगा।