हरियाणा का हाई-प्रोफाइल मामला : बड़ौली पर कथित रेप केस कराने वाली युवती पर दूसरी एफआईआर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

युवती की सहेली का आरोप, उसने गवाही का दबाव बनाया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ोली को मिल चुकी क्लीन-चिट

हरियाणा, 15 मई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती खुद कानूनी-संकट में फंस गई है। उस पर झूठा आरोप लगाने के मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज हो गई। जो उस युवती की ही सहेली ने दिल्ली में दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक युवती की सहेली ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि कथित पीड़ित युवती, अमित बिंदल और एक अन्य व्यक्ति उस पर गैंगरेप केस में गवाही देने का दबाव बनाया। वह और उसकी मां टेंशन में हैं, अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार कथित पीड़ित युवती और उसके साथी होंगे। यहां बता दें कि गैंगरेप का आरोप लगाने वाले युवती और उसके दो साथियों पर सिंगर रॉकी मित्तल ने पंचकूला में हनीट्रैप का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था, जो जमानत पर हैं।

यहां बता दें कि कसौली में दर्ज गैंगरेप केस में बड़ोली और रॉकी मित्तल को पुलिस क्लीन चिट दे चुकी है। हालांकि युवती ने इसे सेशन कोर्ट में चैलेंज कर रखा है। युवती की सहेली ने पुलिस को बताया था कि वह दिल्ली में वेस्ट पटेलनगर में रहती है। हिमाचल के कसौली में दर्ज कराया गैंगरेप का केस पूरी तरह से झूठा है। मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है। कथित रेप पीड़िता, अमित बिंदल और एक अन्य व्यक्ति दबाव डाल रहे हैं कि मैं इस केस में गवाही दूं।

————

Leave a Comment