हरियाणा : अबकी बार होगी सैनी सरकार में नौकरियों की भरमार !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकारी भर्ती 7,596 पदों पर जल्द होगी, पहली बार वंचित-अन्य अनुसूचित जाति की पोस्ट रिजर्व : मुख्यमंत्री नायब सैनी

हरियाणा, 15 मई। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने चुनावी वादे पर अमल करते हुए अहम ऐलान किया है। जिसके मुताबिक हरियाणा में जल्द 7,596 पदों पर सरकारी भर्ती होगी। यह भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के जरिए ग्रुप-डी के पदों पर होगी। इसके लिए जल्द ही सरकारी-विज्ञापन जारी होना है।

सीएम के मुताबिक इस भर्ती में पहली बार वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति वर्ग को आरक्षण मिलेगा। कुल पदों में से 1209 पद इन दो जातियों के लिए रिजर्व होंगे। इनके सिलेक्शन में कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट के स्कोर का भी इस्तेमाल होगा। पारदर्शी व मेरिट आधारित भरती चयन प्रक्रिया सुनिश्चित होगी। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों के लिए 605 व अन्य अनुसूचित जातियों के लिए 604 पद आरक्षित हैं। जल्द ही सरकार पिछड़ा वर्ग-ए,  बी श्रेणी, आर्थिक कमजोर वर्ग, दिव्यांगों, एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन, एक्स सर्विसमैन आदि वर्गों के लिए भी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान करेगी।

कुछ दिन पहले एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने डीएससी और ओएससी वर्ग के युवाओं के लिए सूचना जारी की थी। जिसमें दोनों वर्गों के लिए 16 मई तक पोर्टल खुला रहेगा। जिसमें वे अपना जाति का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। सीएम ने इसी महीने सीईटी की घोषणा की थी, जो पिछले करीब 3 साल से नहीं हुआ। इसी वजह से हजारों युवा सरकारी नौकरी से वंचित हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट सेशन में घोषणा की थी कि मई महीने में सीईटी कराया जाएगा।

वहीं, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) की भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है। 29 मई को 2 शिफ्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। केमिस्ट्री सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह और फिजिक्स सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट शाम को होगा। पहले ये टेस्ट 11 मई को होने थे। आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करने होंगे, पहले वाले अब मान्य नहीं रहेंगे।

———–

Leave a Comment