स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में रिश्वत का खेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोच अटेंडेंट ने सीट के बदले मांगे 2500 रुपये, वीडियो वायरल

जनहितैषी, 7 जून, लखनउ। देश में भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह व्यवस्था को खोखला कर रहा है। ताजा मामला भारतीय रेलवे से जुड़ा है, जहां स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट द्वारा यात्रियों से सीट के बदले 2500 रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

मामला दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोच अटेंडेंट यात्री से बातचीत के दौरान सीट दिलाने के नाम पर 2500 रुपये की डिमांड करता है। यह वीडियो उस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है जो ट्रेनों में सुविधाएं देने का दावा करती है, लेकिन हकीकत में यात्रियों को सुविधा के बदले पैसे चुकाने पर मजबूर करती है।

वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे ने वादा किया है कि यदि दोष सिद्ध हुआ, तो संबंधित कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं। एक ओर सरकार रेलवे को ‘स्मार्ट’ और ‘डिजिटल’ बनाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर यात्री आज भी रिश्वत देकर बुनियादी सुविधाएं पाने को मजबूर हैं। यह घटना ना सिर्फ रेलवे की छवि को धूमिल करती है, बल्कि आम जनता के भरोसे को भी तोड़ती है।

जनता अब जवाब मांग रही है — क्या रेलवे वाकई इस भ्रष्ट तंत्र पर लगाम लगाएगा, या यह घूस का खेल ऐसे ही बदस्तूर चलता रहेगा? जांच के नतीजों का सबको इंतजार है, लेकिन यह घटना फिर एक बार भ्रष्टाचार के उस चेहरे को सामने लाती है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*