बुधवार दोपहर लोहगढ़ स्थित सिग्मा चौक के पास घर लौट रही एक स्कूल टीचर के गले से बाइक सवार दो युवकों ने सोने की चेन झपट ली और कुछ ही सेकेंड में फरार हो गए। वारदात सामने की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता ने जीरकपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
सिग्मा सिटी-1, लोहगढ़ निवासी अनुराधा ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपनी एक्टिवा से स्कूल से घर लौट रही थी। जैसे ही वह सिग्मा सिटी चौक के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आई मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। चेन का वजन करीब एक तोला बताया गया है।
अनुराधा ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी पलक झपकते ही फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और बाद में जीरकपुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की पहचान के लिए सिग्मा चौक से लेकर आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि शहर में चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आम लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई ज्यादातर केस दर्ज करने तक ही सीमित रह जाती है, जबकि आरोपी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
