सैलिब्रिटी मास्टर शैफ शो में नीलू कौड़ा की रैसिपी जलवा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मिसेज कौड़ा के नामी कारोबारी हरीश कौड़ा धर्मपत्नी की उपलब्धि से खासे उत्साहित, लोग दे रहे उनको बधाई

लुधियाना, 18 अप्रैल। औद्योगिक-नगरी लुधियाना की खाने के जायकों के लिए भी अपनी खास पहचान है। दरअसल खाने-पीने के शौकीन पंजाबियों की पसंद को देखते हुए लंबे वक्त से लुधियाना की ही सेलिब्रिटी शैफ नीलू कौड़ा अपनी खास पहचान रखती है।

जानकारी के मुताबिक अब सोनी लिव के प्राइम शो सेलिब्रिटी मास्टर शैफ में लुधियाना की यही सेलिब्रिटी नीलू कौड़ा की रेसिपी सिलेक्ट हो गई है। जो किसी तरह की पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस ट्रेड से जुड़े नामचीन लोगों के मुताबिक मिसेज कौड़ा को देश-दुनिया की तमाम फूड-इंडस्ट्री के माहिर खास सम्मान देते हैं।

अब मिसेज कौड़ा को सोनी लिव के प्राइम शो सेलिब्रिटी मास्टर शैफ में भी विशेष स्थान मिलने के बाद उनकी खास पहचान बन गई है। उनके पति व नामी टैक्सटाइल अरीसूदाना के डायरेक्टर हरीश कौड़ा उनकी इस उपलब्धि से खासे जोश में नजर आए। उन्होंने भावुक होकर कहा कि वह इस बात से बेहद खुश है कि कारोबारी-जगत में उनका खासा नाम है। अब अपनी धर्मपत्नी की विशेष उपलब्धि से उनकी एक और अलग पहचान बन गई है। तमाम लोग उनको धर्मपत्नी की इस उपलब्धि के बधाई संदेश भेज रहे हैं। यह आधी आबादी यानि नारी-समाज के लिए भी सम्मान की बात है।

————-

 

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।