तस्करों-अपराधियों की तलाश में करीब 150 घरों में स्नाइपर डॉग के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया पुलिस ने
कैथल, 8 जून। हरियाणा में नशा तस्करों और अपराधियों पर शिकंजा कसने को सैनी सरकार के तेवर तीखे हैं। सूबे की भाजपा सरकार के रवैये को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। रविवार को थाना ढांड, शहर, सदर, गुहला तथा चौकी अनाज मंडी व चौकी संगतपुरा क्षेत्र में 25 पुलिस टीमों में शामिल 200 पुलिस कर्मचारियों और कमांडो दस्तों ने स्नाइपर डॉग की सहायता से ताबड़तोड़ सर्च आपरेशन चलाया।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान करीब 150 संदिग्ध घरों की जांच की गई। एसपी आस्था मोदी के मुताबिक जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। इसके साथ साथ पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन को समझाया गया कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
एसपी ने चेतावनी दी कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इससे या तो आपराधिक व्यक्ति अपराध करना छोड़ेगा या वह कैथल के क्षेत्र को छोड़ देगा। इस ऑपरेशन के दौरान जहां संदिग्ध घरों की जांच की गई, वहीं लोगों से पूछताछ भी की गई। ताकि पता चल सके कि क्षेत्र में कोई अपराधी किस्म का व्यक्ति तो नहीं रहता है।
———–