सुनील मड़िया से प्रताड़ित लोग आएं आगे, स्कूली स्टूडेंट्स के पेरेंट्स करें संपर्क, ताकि बच्चों की पढ़ाई रखी जाए जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 15 मई। न्यू हाई स्कूल सिविल लाइंस की फर्जी मैनेजिंग कमेटी बनाकर करोड़ों रुपए हड़प करने के मामले में कमेटी के मुखी नटवरलाल व ठग्स ऑफ लुधियाना कहे जाते सुनील मड़िया, उसके रिश्तेदारों व साथियों पर थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस द्वारा दो दिन पहले ही एक और मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सभी आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा सुनील मड़िया, उसके बेटे सनी मड़िया, रिश्तेदारों व साथियों की तलाश में रेड की जा रही है। लेकिन सभी घर छोड़कर भाग चुके बताए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में लगातार स्कूल बचाने के लिए संघर्ष कर रही न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की और से लोगों से एक अपील की गई है। एसोसिएशन  के प्रधान राजेश गर्ग ने कहा कि सुनील मड़िया द्वारा शहर के कई लोगों के साथ ठगी की गई है। लेकिन पिछले कई सालों से मड़िया द्वारा अपने राजनीतिक रसूख के चलते उन लोगों की सुनवाई नहीं होने दी। जिसके बाद सुनील मड़िया का खौफ इतना लोगों में भर गया कि कोई बोल भी नहीं पाता था। लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा सुनील मड़िया व उसके ठग गैंग पर एक्शन लेना शुरु कर दिया है। इस गैंग पर लगातार तीसरी एफआईआर हो चुकी है। राजेश गर्ग ने अपील की कि जो लोग सुनील मड़िया की प्रताड़ना से परेशान हैं, वे आगे आए और उनसे संपर्क करें। ताकि वे उनकी सहायता करके इंसाफ दिला सके। राजेश गर्ग ने कहा कि लोगों को नैचुरल तरीके से फ्री फेयर इंसाफ दिलाया जाएगा।

न्यू हाई स्कूल स्टूडेंट्स के पेरेंट्स करें संपर्क
वहीं राजेश गर्ग ने कहा कि सुनील मड़िया व उसके ठग गैंग द्वारा सालों से अवैध तरीके से स्कूल की कमेटी बनाकर चलाई जा रही थी। करोड़ों रुपए की ठगी कर ली गई। अब खुलासा हुआ तो सभी स्कूल छोड़कर भाग गए। लेकिन अभी भी स्कूल में कई बच्चे पढ़ रहे हैं। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है। उन्होंने अपील की कि स्कूल के स्टूडेंट्स के पेरेंट्स उनसे संपर्क करें, ताकि बच्चों की पढ़ाई को खराब न होने दिया जा सके। वे इस संबंधी प्रशासन से मांग करके उच्चित कदम उठाएंगे।

क्या इस बार पुलिस दबौच सकेगी सुनील मड़िया
जानकारी के अनुसार सुनील मड़िया पर यह कोई पहली एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इससे पहले भी दो एफआईआर न्यू हाई स्कूल व रिषी नगर कम्यूनिटी सेंटर घोटाले को लेकर हो चुकी है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि तीनों एफआईआर में सीधे तौर पर सुनील मड़िया का नाम शामिल नहीं किया गया है। वहीं तीनों मामलों में से किसी में भी अभी तक सुनील की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अब देखना होगा कि क्या इस बार पुलिस उसे पकड़ सकेगी या नहीं।

Leave a Comment