मालेरकोटला में दो जासूस काबू तो जैसलमेर में 12 संदिग्ध गिरफ्तार, कई जगह गोला-बारूद बरामद
नई दिल्ली, पंजाब/यूटर्न/11 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद देशभर में अभी हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। लिहाजा सेना के साथ ही सभी सीमावर्ती राज्यों समेत हरियाणा में भी शासन-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। वहीं, सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर भी गंभीरतापूर्वक नजर रखी जा रही है।
शाहपुर कंडी की ओर हुए धमाके :
पठानकोट/यूटर्न/11 मई। यहां रविवार सुबह धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी। रणजीत सागर डैम के पास शाहपुरकंडी की तरफ रविवार सुबह दो जोरदार धमाकों की आवाज आई। इस घटना से आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। हालांकि अधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हो सकी कि धमाकों की आवाज किस कारण सुनाई पड़ी। इससे पहले शनिवार की रात इसी क्षेत्र में चार ड्रोन भी देखे गए थे। इससे पहले शनिवार सुबह पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस को टारगेट कर मिनी एयरक्राफ्ट (यूएवी) से हमला किया था। हालांकि मिनी एयरक्राफ्ट साथ लगते हिमाचल प्रदेश के डमटाल क्षेत्र में जा गिरा था। जिससे एक युवती घायल हुई, जबकि दो मवेशी मर गए थे। बताते हैं कि एयरक्राफ्ट के साथ फिस्फोक्ट सामग्री भी थी।
मलेरकोटला में दो पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट :
मलेरकोटला/यूटर्न/11 मई। स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये सूचनाएं पाकिस्तान के एक अधिकारी को भेजी जा रही थीं। जो दिल्ली में पाक हाई कमीशन में तैनात है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्विट पर यह जानकारी शेयर की। उनके मुताबिक इन आरोपियों को ऑनलाइन पेमेंट मिल रहा था। जब पुलिस को पुख़्ता जानकारी मिली तो एक व्यक्ति को पहले पकड़ा गया। जिसने पूछताछ में दूसरे व्यक्ति का नाम बताया तो उसे भी काबू कर लिया गया। इनसे दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। डीजीपी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस खुलासे पर दूसरे आरोपी की पहचान कर उसे भी पकड़ा। दोनों आरोपी हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे। उसके निर्देश पर अन्य स्थानीय युवकों के साथ मिलकर सेना व अन्य एजेंसियो की गतिविधियां नोट करते थे। दोनों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधि करने की एफआईआर दर्ज की है।
राजस्थान में सीमापार फोन करने वाले काबू :
राजस्थान/यूटर्न/11 मई। यहां जैसलमेर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। एसपी सुधीर चौधरी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान 12 संदिग्धों को पकड़ा गया। ये लोग सीमा पार मोबाइल कॉल करने वाले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ जगहों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं भी मिल रही हैं। पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि किसी संदिग्ध वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें।
श्रीनगर के बाजारों में कड़ी निगरानी :
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को हालात तो सामान्य दिखे। एक साप्ताहिक बाजार में लोगों की भीड़ जुटी। हालांकि, मौजूदा हालात के चलते श्रीनगर समेत पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। अर्धसैनिक बल सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।
‘जेएंडके में सीमावर्ती गांवों में ना लौटें ग्रामीण’
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि बॉर्डर वाले गांव के लोग अभी अपने घर ना लौटें। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की ओर गोलीबारी के चलते यह एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने लोगों से ऑफिशियल मंजूरी का इंतजार करने को कहा है।
भारत ने बहावलपुर में जैश मुख्यालय पर किया हमला :
नई दिल्ली/यूटर्न/11 मई। भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर पर सबसे असरदार हथियार से हमला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाक-खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए यह बड़ा झटका है। दरअसल उसने ही आतंकी संगठन जैश को बनाया था। यह भारत की तरफ से दिया गया जरूरी संदेश है।
झुंझनू पहुंचा शहीद सुरिंदर का शव :
पाकिस्तानी हमले में शहीद एयरफोर्स के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का शव राजस्थान में झुंझुनू उनके पैतृक निवास पहुंचाया गया। सुरेंद्र शनिवार सुबह उधमपुर एयरपोर्ट पर शहीद हुए थे। उनकी बेटी वृत्तिका ने रोते हुए कहा कि पापा ने देश के लिए अच्छा काम किया है।
शहीद राइफलमैन का शव गांव पहुंचा :
पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद राइफलमैन सुनील कुमार का पार्थिव शरीर जम्मू के त्रेवा गांव में उनके घर लाया गया। वे 10 मई को आरएसपुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे।
आंध्र में डिप्टी सीएम ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी :
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण एलओसी पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए अग्निवीर सैनिक मुरली नायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। मुरली पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में शहीद हुए थे। वे आंध्र प्रदेश के कालीथांडा के रहने वाले थे।
जम्मू में मारे गए अफसर का अंतिम संस्कार :
जम्मू/यूटर्न/11 मई। जम्मू-कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस के अधिकारी राज कुमार थापा का रविवार को जम्मू में अंतिम संस्कार किया गया। वह 10 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए थे।
नेपाल के राजदूत सुदीप के घर पहुंचे :
नई दिल्ली/यूटर्न/11 मई। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव पहलगाम हमले में मारे गए सुदीप न्यूपाने के परिवार से मिले। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदनाएं जताई। सुदीप नेपाली नागरिक थे।
पीएम मोदी ने की डोभाल, सेना प्रमुखों से मीटिंग :
एक और हाईलेवल मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर चल रही है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं।
रक्षा मंत्री ने किया लखनऊ के ब्रह्मोस सेंटर का उद्घाटन :
नई दिल्ली/यूटर्न/11 मई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस सेंटर का उद्घाटन किया। वे लखनऊ नहीं गए, दिल्ली से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के खात्मे के लिए लॉन्च किया। हमने पहलगाम में मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाया। उन्होंने कहा कि सरहद पार तक हमारी सेना की धमक सुनी गई। आतंकवाद और उसके आकाओं की जमीन सरहद पार भी सुरक्षित नहीं है। हमने उनके रिहायशी इलाकों, लोगों को कभी निशाना नहीं बनाया। उन्होंने हमारे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों व रिहायशी इलाकों पर हमला किया। भारत पर आतंकी हमले का क्या अंजाम होता है, ये लोगों ने उरी में देखा, पुलवामा में भी देखा था।
कांग्रेस की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग :
नई दिल्ली/यूटर्न/11 मई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा के लिए संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की है।
पायलट ने जताई हैरानी, ट्रम्प ने सीजफायर कराया
नई दिल्ली/यूटर्न/11 मई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने फिर से दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। पिछले 24 घंटों में घटनाएं तेजी से बदली हैं। हम इस बात से हैरान थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा की। ऐसा पहली बार हुआ है।
श्रीगंगानगर में इमरान खान की पार्टी का झंडा मिला
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली इलाके में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI का झंडा मिला है। झंडे के साथ पार्टी के रंग के गुब्बारे भी सजाकर रखे गए थे। पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है। इमरान फिलहाल भ्रष्टाचार केस में जेल में बंद है।
———–