Listen to this article
लुधियाना 06 July
: रविवार सीए फ़ाइनल की परीक्षा में चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म अश्विनी एंड एसोसिएटस के 12 ट्रेनियों ने सीए की फाइनल परीक्षा पास की इसमें एडवांस एडवरटाइजिंग के दीपक गोयल के बेटे मधुर गोयल ने शहर में टॉप तो देश में 19वा रैंक हांसिल कर पूरे शहर को गौरवान्वित किया , जबकि अन्यों में
नेहा गुप्ता, आर्नव बुद्धिराजा, रितिका पटियाल, अंकुर जैन, आयुष जिंदल, चेतन जैन, श्रुति कालड़ा, केशव गोयल, नितीश मित्तल, योगेश गर्ग, प्राग जैन शामिल हैं . इसी प्रकार अन्य सीए फर्म एसजैन एंड कंपनी के भी २ ट्रेनियों ने सीए परीक्षा को पास किया