साउथ सिटी के नामी ब्रोकर ने दुबई के कारोबारी से मिल लुधियाना वासियों को दिया पोजी स्कीम का लालच, मारी 150 करोड़ की ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियान 22 मई। दुबई स्थित गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स और सिग्मा-वन कैपिटल नामक रियल एस्टेट कंपनी द्वारा निवेशकों से कई सो करोड़ रुपए की ठगी मार ली गई। इस मामले का खुलासा होते ही शहर में कई और ठगी के मामले उजागर होने शुरु हो गए हैं। चर्चा है कि साउथ सिटी के एक नामी ब्रोकर (प्रॉपर्टी डीलर) द्वारा भारतीय मूल्य के दुबई बेस्ट चड्ढा नामक कारोबारी के साथ मिलकर पोजी एमएलएम (मल्टीलेवल मार्केटिंग) स्कीम के सुनहरी सपने दिखाकर लुधियाना के ही लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर डाली। चर्चा है कि इस पोजी स्कीम के तहत करीब 150 करोड़ की ठगी अकेले लुधियाना के कारोबारियों के साथ ही गई है। चर्चा है कि साउथ सिटी के उक्त ब्रोकर द्वारा दुबई के चड्ढा कारोबारी को दुबई के शेखों का खास बताया। जबकि यह भी कहा कि चड्ढा के वहां पर कई पोर्ट व अन्य कारोबार हैं। जिसके बाद तरह तरह के लालच देकर लोगों को जाल में फंसा लिया गया। चर्चा है कि जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी मिल चुकी है। प्रशासन द्वारा इसकी जांच कर जल्द एक्शन लिया जा सकता है।

बिटक्वाइन का दिया लालच

चर्चा है कि उक्त ब्रोकर द्वारा दुबई के चड्ढा कारोबारी को स्पेशल बुलाया गया। जबकि उसे बड़ा कारोबारी बताते हुए कहा कि वे अपनी बिटक्वाइन कंपनी शुरु करने लगे हैं। जो भी लोग इसमें इन्वेस्ट करेगें, उक्त पैसा चड्ढा के पोर्ट व अन्य कंपनियों में लगाया जाएगा। जिसका रिफंड भी बड़े सत्र पर दिया जाएगा।

92 हजार में लगाई एक आईडी, दिए कई ऑफर

वहीं ब्रोकर द्वारा लालच दिया गया कि एक आईडी करीब 92 हजार रुपए में लगाई जाएगी। जो भी कारोबारी 10 आईडी लगाएगा, उसे एक आईडी फ्री दी जाएगी। जिसके बाद उक्त आईडी के जरिए चड्ढा की कंपनी हर निवेशक को प्रति दिन पांच डॉलर देगी। जबकि हफ्ते में पांच दिन ही डॉलर देने का भरोसा दिया गया। जबकि यह डॉलर 2 साल तक लगातार दिए जाने का वादा किया गया था। यानि कि एक व्यक्ति को 92 हजार लगाकर करीब दो लाख रुपए रिफंड देने का लालच दिया गया। इसी के साथ साथ समय-समय पर निवेशकों को दुबई फ्री टूर देने का भरोसा दिलाया।

पहले हफ्ते ही 15 निवेशकों को दिया फ्री टूर

चर्चा है कि यह स्कीम जनवरी 2025 के पहले हफ्ते लुधियाना में लाई गई। जबकि पहले हफ्ते ही करीब 15 निवेशकों को फ्री दुबई टूर कराया गया। वहां उन्हें सेवन स्टार होटल में रखा व अन्य आलिशान सुविधाएं दी गई। जिसके चलते वापिस आते ही उक्त निवेशकों ने दूसरे कारोबारियों को कंपनी के बारे में बताया। जिसके बाद धड़ल्ले से लोगों ने इन्वेस्ट करना शुरु कर दिया। कहने को तो यह सिर्फ 92 हजार थे, लेकिन निवेशकों की गिनती इतनी बढ़ गई कि यह रकम करीब 150 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

लुधियाना के कई प्रॉपर्टी डीलरों के शामिल होने की चर्चा

वहीं चर्चा है कि साउथ सिटी के 3-4 और प्रॉपर्टी डीलर भी इस पोजी स्कीम का हिस्सा थे। जिन्होंने लोगों को झांसे में लेकर निवेश कराया। चर्चा है कि इस ठगी का शिकार अकेले लुधियाना के लोग नहीं बल्कि जालंधर, अमृतसर, पठानकोट और दिल्ली के भी कई लोग हुए हैं। इसके लिए लोकल प्रॉपर्टी डीलरों व अन्य प्रमुख लोगों की साख का इस्तेमाल किया गया।

हवाला कारोबार की आशंका

वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस पोजी स्कीम के अधीन हवाला का कारोबार किया गया है। क्योंकि अकेले लुधियाना से ही 150 करोड़ रुपए इकट्ठे हुए हैं। वे पेमेंट ली तो लुधियाना में गई, लेकिन उसे भेजा दुबई गया। ऐसे में चर्चा है कि हवाला के जरिए यह पेमेंट भेजी गई है।

चड्ढा का लुधियाना में लोगों ने किया था घेराव

वहीं चर्चा है कि दुबई बेस्ड कारोबारी चड्ढा जब लुधियाना आया तो वे फिरोजपुर रोड स्थित होटल रेडिसन में रुका था। इस दौरान कई निवेशकों को सूचना मिल गई। उन्होंने चड्ढा को घेर लिया था। लेकिन उसी साउथ सिटी के ब्रोकर द्वारा अपनी जिम्मेदारी लेकर चड्ढा को वहां से निकाला था। लेकिन बाद में न तो चड्ढा मिला और न ही वे ब्रोकर दिखा।

दुबई की फर्म रातों-रात हुईं गायब

दुबई स्थित गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स और सिग्मा-वन कैपिटल नामक रियल एस्टेट कंपनी द्वारा निवेशकों से कई सो करोड़ रुपए की ठगी मार ली। जिसके बाद गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स कंपनी अपने ऑफिस बंद कर रातों रात फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी द्वारा पंजाब, केरल के लोगों से करीब एक लाख एक लाख डॉलर की ठगी की गई है। पता चला है कि गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स के पास दुबई के बिजनेस बे में ऑफिस स्पेस थे, लेकिन दोनों ही खाली हो गए हैं।

Leave a Comment