समर गारमेंट्स की 7वी LRGMA प्रदर्शनी 1 से 3 FEB,2026 PAU में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 अक्टूबर : समर गारमेंट्स की बुकिंग के लिए 7वी एलआरजीएमए प्रदर्शनी 1 से 3 फरवरी को आयोजित होगी। सोमवार रात स्थानीय होटल में आयोजित मीटिंग दौरान प्रधान संदीप बहल ने समर गारमेंट्स की आगामी बुकिंग के मद्देनजर तैयारियों सम्बन्धी प्रतिभागियों को जानकारी दी। मीटिंग दौरान बुकिंग शो के मुख्य प्रतिभागी फोमेरा ग्रीन्स के प्रमोटर अरुण बवेजा को भी सम्मानित किया जबकि लक्की ड्रा में कई अन्य प्रतिभागियों को सम्मनित किया गया। मीटिंग दौरान एलआरजीएमए टीम ने इंडस्ट्री की चिर लंबित मांग एग्जीबिशन सेंटर के लिए पंजाब सरकार सीएम मान,मंत्री संजीव अरोड़ा सहित विधायकों का आभार जताया। प्रधान बहल ने कहा की उन्हें उम्मीद है एग्जीबिशन सेंटर के हैण्ड होल्डिंग की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी ताकि वहां इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन लगनी आरम्भ हो सकें। चेयरमैन दर्शन गाबा ने कहा सरकार ने अपने वायदे अनुसार एग्जीबिशन सेंटर की घोषणा है अब जितनी जल्दी इसकी सपुरदारी मिले इडस्ट्री के लिए अच्छा है।
बहल ने बताया की लॉगमा परिवार के मैम्ब्रो की संख्या 260 तक पहुंच गई है आगामी प्रदर्शनी के लिए देश के हर मार्किट को टच करने का प्रयास किया जा रहा है। मीटिंग दौरान एएस दुआ , सौरभ गुप्ता ,गुरप्रीत केपी , अमन सिंह गुडू , वरिंदर लवली सहगल सहित असंख्य उपस्थित रहे

Leave a Comment